ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना का कहर: रविवार को मिले रिकॉर्ड 8690 नए संक्रमित, 27 लाेगों की गई जान - bihar latest news

बिहार में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8690 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो चुकी है.

update
update
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:05 AM IST

पटना: बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 8690 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 100604 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2, 52, 46, 439 सैम्पलों की जांच हुई है.

राज्य में बीते 24 घंटे में 3460 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 77 हजार 667 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 85.67 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1749 हो गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: बिहार: रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू:15 मई तक धर्म-शिक्षण स्थल बंद

पटना में 24 घंटे में 2290 नए मामले आए हैं. औरंगाबाद में 353 नए मामले आए हैं. बेगूसराय में 237, भागलपुर में 376, भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, गया में 753, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, खगड़िया में 106, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर में 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, सहरसा में 219,समस्तीपुर में 128, सारण में 383, सीवान में 248, वैशाली में 171 और पश्चिमी चंपारण में 237 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रविवार से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. नीतीश सरकार को विश्वास है कि नाइट फर्फ्यू से कोरोना का चेन टूटेगा लेकिन समस्या यह है कि बिहार के बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसी स्थिति तब है जब अभी बहुत कम लोग ही लोग वापसी कर रहे हैं. याद कीजिए पिछले साल की तरह अगर लाखों की संख्या में हरेक दिन लोगों ने घर वापसी की तो मौजूदा वक्त में जो व्यवस्थाएं हैं उसमें सभी मरीजों को संभाल पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. राज्य के लोगों की भलाई इसी में है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन की जाए.

पटना: बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 8690 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 100604 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2, 52, 46, 439 सैम्पलों की जांच हुई है.

राज्य में बीते 24 घंटे में 3460 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 77 हजार 667 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 85.67 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1749 हो गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: बिहार: रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू:15 मई तक धर्म-शिक्षण स्थल बंद

पटना में 24 घंटे में 2290 नए मामले आए हैं. औरंगाबाद में 353 नए मामले आए हैं. बेगूसराय में 237, भागलपुर में 376, भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, गया में 753, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, खगड़िया में 106, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर में 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, सहरसा में 219,समस्तीपुर में 128, सारण में 383, सीवान में 248, वैशाली में 171 और पश्चिमी चंपारण में 237 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रविवार से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. नीतीश सरकार को विश्वास है कि नाइट फर्फ्यू से कोरोना का चेन टूटेगा लेकिन समस्या यह है कि बिहार के बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसी स्थिति तब है जब अभी बहुत कम लोग ही लोग वापसी कर रहे हैं. याद कीजिए पिछले साल की तरह अगर लाखों की संख्या में हरेक दिन लोगों ने घर वापसी की तो मौजूदा वक्त में जो व्यवस्थाएं हैं उसमें सभी मरीजों को संभाल पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. राज्य के लोगों की भलाई इसी में है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन की जाए.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.