पटनाः देश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें से कुछ लोग ठीक भी हो रहे हैं. राज्य में भी कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. मरीजों के ठीक होने के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है.
क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम तक बिहार में 96 करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से दो व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, कुल 46 व्यक्तियों को ठीक करके वापस घर भेज दिया गया है. ठीक होकर वापस लौटे मरीजों को घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.
प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अभी तक जो भी करोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें सबसे ज्यादा नौजवान लोग ही पाए गए हैं. जिनमें प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने की वजह से और सही इलाज मिलने से वे जल्दी ठीक हो रहे हैं.
निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्यकर्मी
वहीं, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिहार के नौजवान परिश्रमी और मेहनती होते हैं जिससे उनकी यूनिट इस सिस्टम काफी मजबूत है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इसका नतीजा है कि दूसरे राज्य की तुलना में बिहार में ज्यादा मरीज ठीक होकर वापस घर लौट रहे हैं.