ETV Bharat / state

एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा - Bihar Assembly Budget Session

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से जारी है. 22 फरवरी को सदन में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बजट पेश किया. बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई.

विधानसभा
विधानसभा
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:03 PM IST

पटना: बिहार विधान सभा के बजट सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन था. सदन की कार्यवाही में आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी होगी. भाई विरेंद्र के अनुसार, किसान देश की रीढ़ हैं. आरजेडी विधायक के अनुसार, जब वह ही नहीं रहेंगे तो देश अपने आप खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. देश में एक बार फिर से किसानों के लिए आजादी की लड़ाई लड़नी होगी.

प्रश्नकाल में आज शिक्षा, मद्य निषेध, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, समाज कल्याण, एससी-एसटी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से प्रश्न पूछे गए. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा हुई और सरकार का उत्तर हुआ.

सीएम नीतीश ने सदन में दिया जवाब, विपक्ष का वाक आउट

  • विपक्ष ने किया वॉक आउट
  • एपीएमसी 2006 में ही खत्म कर दिया
  • बिहार में पहले अधिप्राप्ती नहीं होती थी
  • एफसीआई द्वारा कुछ जिलों में होती थी अधिप्राप्ती
  • 72 हजार मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ती थी
  • 2011-12 में धान 21 लाख 59 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई
  • पैक्स को धान अधिप्राप्ती में लगाया गया
  • 35 लाख 59 मीट्रिक टन से भी अधिक धान की अधिप्राप्ती हो गई
  • उद्योग को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम
  • बिहार में व्यापार काफी बढ़ा है
  • धान अधिप्राप्ती का काम पूरा हो गया है
  • सीमांचल के विकास के लिए हम हैं प्रतिबद्ध
  • कहीं दूर दराज इलाके से राजधानी पटना आने के लिए 5 घंटे
  • विकास कामों की नहीं होगी उपेक्षा
  • टीकाकरण पर 18 फीसदी 86 फीसदी बढ़कर हो गया
  • लक्ष्य देश के 5 राज्यों में शामिल करना
  • प्रजनन दर पहाले 4.3 था लेकिन अब 3.2 हो गया है
  • प्रजनन दर घटेगा तो होगी आबादी कम
  • सोशल मीडिया पर करते हैं बयानबाजी
  • पंयातों में माध्यमिक की पढ़ाई शुरू की गई है
  • अत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 में
  • टाटा टेक्नॉली के साथ हो गया है टायअप
  • सेंटर और एक्सीलेशन बना दिया जाएगा
  • ट्रेनिंग सेंटर का कराया जाएगा निर्माण
  • सात निश्चय योजना पर हमने अमल करना शुरू कर दिया
  • स्वास्थ्य उपकेंद्रों को टेली मेडिसीन से जोड़ा जा रहा है
  • 1707 टेली मेडिसीन को किया गया शुरू
  • टेली मेडिसीन से जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जा रहा है
  • हृदय में छेद के साथ जन्म लिए गए बच्चों का किया जाएगा ट्रीटमेंट
  • इसके इलाज के लिए एमओयू के साथ हो गया है एग्रीमेंट
  • बिहार में होगा एथेनॉल का उत्पादन
  • 21 हजार करोड़ रुपये का है योजना
  • गन्ना के क्षेत्र में उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
  • निति आयोग की बैठक में सभी निर्णय लिया गया
  • जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में दी गई जानकारी
  • इस सदन ने सर्व सम्मति से शराबबंदी कानून को पारित किया
  • इसके बाद राज्य में किया गया शराबबंदी कानून लागू
  • कांग्रेस का पर शराब दुकान खुलवाने की मांग करने का आरोप
  • हमलोगों की ओर से जो भी कदम उठाए गए हैं शराबबंदी और एक-एक चीज के लिए सभी विकास की ओर से अग्रसर है.
  • हमारी प्रतिबद्धता है कि बिहार आगे बढ़ेगा. बिहार विकसित राज्य बनेगा.

सदन में क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • सीएम नीतीश ने कहा कुछ भी बोलना है बोलिये, लेकिन मेरी बात सुन लीजिए उसका लाभ ही मिलेगा.
  • सीएम ने कहा गेहूं धान और मक्का का उत्पादन 2005 06 के मुकाबले काफी वृद्धि हुई है।
  • एम्स में इलाज के लिए किया गया है प्रबंध
  • इलाज के लिए की गई सारी सुविधा
  • कोरोना का रिकवरी रेट 99.2 फीसदी बिहार में
  • कोरोना से मौत देश में 1.42 फीसदी
  • कोरोना से बिहार में 0.58 फीसदी मौत
  • कोरोना के प्रति सजग रहने की दी जा रही सलाह
  • टीकाकरण का दौर शुरू
  • हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर में 5 लाख 26 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
  • बहुत जल्द ही बांकी लोगों का का किया जाएगा टीकाकरण
  • सब तरह की तैयारी की जा रही है
  • कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाने के निर्देश
  • सदन में मास्क पहनने की अपील
  • जांच मामले में यथोचित कार्रवाई की गई है
  • लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
  • कोरोना से बचाव को लेकर की अपील
  • वैक्सीनेशन के बाद लोगों को मिलेगी राहत
  • विधि व्यवस्था पर बहुत लोग कुछ भी बोल देते हैं
  • राज्य में कानून का राज है स्थापित
  • राष्ट्रीय अपराध अभिलेख की ओर से जारी आंकड़े में 2019 में 23 से 25वां स्थान पर पहुंचा है.
  • बिहार में विकास दर का 2019-20 में 10.05 फीसदी था
  • बिहार का विकास दर बढ़ा है.
  • 23885 कोरोड़ था 2004-05 में बिहार का बजट
  • 2 लाख 18 हजार करोड़ है 2021-22 में बिहार का बजट
  • 2004-05 में वर्तमान मुल्यों पर प्रति 7 हजार 14 था. आज 50 हजार 735 रुपये के पार हो गया है.
  • कॉस्ट ऑफ लिविंग बिहार में काफी कम है.
  • बिहार में सड़कों और पुल पुलियों का निर्माण किया गया है.
  • सड़कों और बिल्डिंग रख रखाव का काम डिपार्टमेंट का ही है.
  • मेंटेंस का काम विभाग ही देखेगा
  • विभाग के लिए जितने लोगों के जरूरत है उसके लिए रिक्तियां निकाली जाएगी.
  • विधायकों से अपील सभी विभाग में मेंटेंस को देखें
  • ग्रामीण सड़कों का किया गया है निर्माण
  • आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय योजना पार्ट-2 लागू किया गया है.
  • 2004-05 में 700 मेगा वाट बिजली की खपत थी
  • आज 5 हजार 9 सौ 32 मेगा वाट की खपत हो रही है
  • खेतों तक पहुंचाई जा रही है बिजली
  • बिजली विभाग हरेक कामों पर रखता है नजर
  • प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है
  • लोक शिकायत निवारण में बिजली के बिल को लेकर आई थी सबसे ज्यादा शिकायत
  • इसके निवारण के लिए लगाया जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर
  • 1 लाख 31 हजार से ज्यादा प्रीपेड मीटल लगाया गया
  • केंद्र सरकार भी प्रीपेड मीटर लगाने पर जोर दे रहगी है
  • बिहार में बिजली दर 4.50 रुपये है

तेजस्वी ने सदन में क्या कहा-

  • तेजस्वी यादव ने कहा नीति आयोग की रिपोर्ट में केवल 19.5% स्कूल में ही हेड मास्टर हैं.
  • हमलोगों को तो A B C नहीं पता है, इसलिये 43 पहुंच गए हैं.
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी. ऐसे नहीं कहा था बिहार में ढाई लाख पद शिक्षा विभाग में ही खाली है.
  • तेजस्वी ने कहा आत्म निर्भर बिहार की बात की जा रही है पहले खुद आत्म निर्भर हो जायें.
  • तेजस्वी ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुये कहा पहले आप लोग निर्भर हो जाइए. इसके लिये बिहार को नीतीश मुक्त करना होगा.
  • कोरोना टेस्ट एक लाख पहुंचे पर तेजस्वी ने कहा कि कौन सा जादू चला हम लोग भी जानना चाहेंगे.
  • तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री ने इसलिये घोषणा के बाद भी कोरोना कमिटी नहीं बनाया.
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को ही सारा ज्ञान है. इसलिये सबको कहते रहते हैं A B C का ज्ञान नहीं है.
  • तेजस्वी यादव ने कहा तकनीकी आयोग के अनुसार स्वास्थ्य मानको में भी बिहार फिसड्डी है.
  • तेजस्वी यादव ने कहा यदि सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी कर ली है तो मंत्री और अधिकारी एम्स में क्यों अपना इलाज कराते हैं
  • तेजस्वी यादव ने कहा बिहार से सबसे अधिक पलायन होता है. बिहार गरीबी के मामले में सबसे फिसड्डी है.
  • विपक्ष के सवालों पर कृषि मंत्री ने कहा- 4 लाख 97 हजार 241 किसानों से 35 लाख 59 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है
  • धान की रिकॉर्ड खरीदारी हुई है. अब किसान के पास धान नहीं है, इसलिए अब धान खरीद की तिथि बढ़ाने की जरूरत नहीं है
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा-बिहार को जितनी अनाज की जरूरत उतना तो खरीदना चाहिये. कृषि मंत्री ने कहा-व्यपारियों को लाभ पहुंचाने के लिये धान नहीं खरीद सकते हैं

राजद की ओर से उंगली उठाने में बवाल

  • विपक्ष के कार्यस्थगन को विजय सिन्हा ने किया खारिज, कहा-नियम के अनुकूल नहीं
  • किसानों की समस्याओं को लेकर विपक्ष के कई सदस्यों ने दिया था कार्यस्थगन प्रस्ताव
  • जाली स्टांप मामले को लेकर राजद ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव, अध्यक्ष ने किया अस्वीकार
  • नीलगाय से फसलों को होने वाले नुकसान के सवाल पर मंत्री नीरज बबलू ने कहा-नुकसान की क्षति पूर्ति का कोई प्रावधान नहीं हैं
  • राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने विस अध्यक्ष की ओर से बार- बार पुराने सदस्य हैं कहने पर नाराजगी जताते हुये कहा कि यदि दूसरे सदस्य नहीं बोलेंगे तो सदन क्यों आएंगे
  • राजद विधायक की ओर से उंगली दिखाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने चेताया की उंगली ना दिखाएं
  • AIMIM के विधायक अख्तरुल इमाम ने कहा-सीमांचल में 50 किलोमीटर में डिग्री महाविद्यालय नहीं है
  • अख्तरुल इमाम के सवालों पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा-पहले फेज में सभी अनुमण्डल में डिग्री महाविद्यालय खोलने की कोशिश कर रहे हैं
  • अख्तरुल इमाम का साथ देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूछा- कब तक सभी अनुमंडल में खुल जायेगा महाविद्यालय
  • अनुमंडल में महाविद्यालय के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा- हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं, जमीन की समस्या भी है लेकिन उसके लिये विशेष पदाधिकारी लगाएंगे
  • विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा 84 प्रश्नों में से 75 का उत्तर ऑनलाइन दे दिया गया है
  • शिक्षा मंत्री ने कहा- अभी उन्नयन एप से स्मार्ट क्लास संचालित किये जा रहे हैं
  • स्टांप घोटाला को लेकर विधान परिषद में राजद, कांग्रेस सदस्यों का हंगामा
  • हंगामा करते हुए राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
  • शिक्षा मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-नीति आयोग ने बिहार की शिक्षा को देश में फिसड्डी बताया है
  • मंत्री विजय चौधरी ने कहा-इसलिए तो सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं
  • 30 हजार शिक्षक के खाली पदों को भरने के लिये न्यायालय से अनुमति मांगी है
  • वामदलों के विधायकों का सदन के बाहर हंगामा
  • विधायकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
  • बजट में रोजगार संबंधी कोई व्यवस्था नहीं की गई है
  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई घोषणा की गई है

11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा में आज 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार के तरफ से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. पहले भी शिक्षा विभाग से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते रहे हैं और आज भी शिक्षा विभाग से सबसे अधिक सदस्य सवाल पूछेंगे और विभाग के मंत्री के लिए सभी सदस्यों को संतुष्ट करना एक बड़ी चुनौती होगी. शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधता रहा है. ऐसे में मद्य निषेध विभाग से आज कई सदस्य सवाल पूछेंगे और सरकार को घेरेंगे.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, माले विधायकों ने वेल में दिया धरना

महंगाई और किसान पर चर्चा की मांग
विधानसभा में माले के सदस्य लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे दिन भी माले के सदस्य बेल में पहुंचकर प्रश्नकाल के दौरान धरना पर बैठे रहे. महंगाई और किसान के मुद्दों पर विशेष चर्चा की मांग की थी. आरजेडी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन के अंदर तो नहीं लेकिन सदन के बाहर जमकर हंगामा किया था. लेकिन आज विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश सदन के अंदर होने के संभावना है.

पटना: बिहार विधान सभा के बजट सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन था. सदन की कार्यवाही में आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी होगी. भाई विरेंद्र के अनुसार, किसान देश की रीढ़ हैं. आरजेडी विधायक के अनुसार, जब वह ही नहीं रहेंगे तो देश अपने आप खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. देश में एक बार फिर से किसानों के लिए आजादी की लड़ाई लड़नी होगी.

प्रश्नकाल में आज शिक्षा, मद्य निषेध, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, समाज कल्याण, एससी-एसटी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग से प्रश्न पूछे गए. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा हुई और सरकार का उत्तर हुआ.

सीएम नीतीश ने सदन में दिया जवाब, विपक्ष का वाक आउट

  • विपक्ष ने किया वॉक आउट
  • एपीएमसी 2006 में ही खत्म कर दिया
  • बिहार में पहले अधिप्राप्ती नहीं होती थी
  • एफसीआई द्वारा कुछ जिलों में होती थी अधिप्राप्ती
  • 72 हजार मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ती थी
  • 2011-12 में धान 21 लाख 59 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई
  • पैक्स को धान अधिप्राप्ती में लगाया गया
  • 35 लाख 59 मीट्रिक टन से भी अधिक धान की अधिप्राप्ती हो गई
  • उद्योग को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम
  • बिहार में व्यापार काफी बढ़ा है
  • धान अधिप्राप्ती का काम पूरा हो गया है
  • सीमांचल के विकास के लिए हम हैं प्रतिबद्ध
  • कहीं दूर दराज इलाके से राजधानी पटना आने के लिए 5 घंटे
  • विकास कामों की नहीं होगी उपेक्षा
  • टीकाकरण पर 18 फीसदी 86 फीसदी बढ़कर हो गया
  • लक्ष्य देश के 5 राज्यों में शामिल करना
  • प्रजनन दर पहाले 4.3 था लेकिन अब 3.2 हो गया है
  • प्रजनन दर घटेगा तो होगी आबादी कम
  • सोशल मीडिया पर करते हैं बयानबाजी
  • पंयातों में माध्यमिक की पढ़ाई शुरू की गई है
  • अत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 में
  • टाटा टेक्नॉली के साथ हो गया है टायअप
  • सेंटर और एक्सीलेशन बना दिया जाएगा
  • ट्रेनिंग सेंटर का कराया जाएगा निर्माण
  • सात निश्चय योजना पर हमने अमल करना शुरू कर दिया
  • स्वास्थ्य उपकेंद्रों को टेली मेडिसीन से जोड़ा जा रहा है
  • 1707 टेली मेडिसीन को किया गया शुरू
  • टेली मेडिसीन से जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जा रहा है
  • हृदय में छेद के साथ जन्म लिए गए बच्चों का किया जाएगा ट्रीटमेंट
  • इसके इलाज के लिए एमओयू के साथ हो गया है एग्रीमेंट
  • बिहार में होगा एथेनॉल का उत्पादन
  • 21 हजार करोड़ रुपये का है योजना
  • गन्ना के क्षेत्र में उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
  • निति आयोग की बैठक में सभी निर्णय लिया गया
  • जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में दी गई जानकारी
  • इस सदन ने सर्व सम्मति से शराबबंदी कानून को पारित किया
  • इसके बाद राज्य में किया गया शराबबंदी कानून लागू
  • कांग्रेस का पर शराब दुकान खुलवाने की मांग करने का आरोप
  • हमलोगों की ओर से जो भी कदम उठाए गए हैं शराबबंदी और एक-एक चीज के लिए सभी विकास की ओर से अग्रसर है.
  • हमारी प्रतिबद्धता है कि बिहार आगे बढ़ेगा. बिहार विकसित राज्य बनेगा.

सदन में क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • सीएम नीतीश ने कहा कुछ भी बोलना है बोलिये, लेकिन मेरी बात सुन लीजिए उसका लाभ ही मिलेगा.
  • सीएम ने कहा गेहूं धान और मक्का का उत्पादन 2005 06 के मुकाबले काफी वृद्धि हुई है।
  • एम्स में इलाज के लिए किया गया है प्रबंध
  • इलाज के लिए की गई सारी सुविधा
  • कोरोना का रिकवरी रेट 99.2 फीसदी बिहार में
  • कोरोना से मौत देश में 1.42 फीसदी
  • कोरोना से बिहार में 0.58 फीसदी मौत
  • कोरोना के प्रति सजग रहने की दी जा रही सलाह
  • टीकाकरण का दौर शुरू
  • हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर में 5 लाख 26 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
  • बहुत जल्द ही बांकी लोगों का का किया जाएगा टीकाकरण
  • सब तरह की तैयारी की जा रही है
  • कोरोना जांच के दायरे को बढ़ाने के निर्देश
  • सदन में मास्क पहनने की अपील
  • जांच मामले में यथोचित कार्रवाई की गई है
  • लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
  • कोरोना से बचाव को लेकर की अपील
  • वैक्सीनेशन के बाद लोगों को मिलेगी राहत
  • विधि व्यवस्था पर बहुत लोग कुछ भी बोल देते हैं
  • राज्य में कानून का राज है स्थापित
  • राष्ट्रीय अपराध अभिलेख की ओर से जारी आंकड़े में 2019 में 23 से 25वां स्थान पर पहुंचा है.
  • बिहार में विकास दर का 2019-20 में 10.05 फीसदी था
  • बिहार का विकास दर बढ़ा है.
  • 23885 कोरोड़ था 2004-05 में बिहार का बजट
  • 2 लाख 18 हजार करोड़ है 2021-22 में बिहार का बजट
  • 2004-05 में वर्तमान मुल्यों पर प्रति 7 हजार 14 था. आज 50 हजार 735 रुपये के पार हो गया है.
  • कॉस्ट ऑफ लिविंग बिहार में काफी कम है.
  • बिहार में सड़कों और पुल पुलियों का निर्माण किया गया है.
  • सड़कों और बिल्डिंग रख रखाव का काम डिपार्टमेंट का ही है.
  • मेंटेंस का काम विभाग ही देखेगा
  • विभाग के लिए जितने लोगों के जरूरत है उसके लिए रिक्तियां निकाली जाएगी.
  • विधायकों से अपील सभी विभाग में मेंटेंस को देखें
  • ग्रामीण सड़कों का किया गया है निर्माण
  • आत्मनिर्भर बिहार के लिए सात निश्चय योजना पार्ट-2 लागू किया गया है.
  • 2004-05 में 700 मेगा वाट बिजली की खपत थी
  • आज 5 हजार 9 सौ 32 मेगा वाट की खपत हो रही है
  • खेतों तक पहुंचाई जा रही है बिजली
  • बिजली विभाग हरेक कामों पर रखता है नजर
  • प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है
  • लोक शिकायत निवारण में बिजली के बिल को लेकर आई थी सबसे ज्यादा शिकायत
  • इसके निवारण के लिए लगाया जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर
  • 1 लाख 31 हजार से ज्यादा प्रीपेड मीटल लगाया गया
  • केंद्र सरकार भी प्रीपेड मीटर लगाने पर जोर दे रहगी है
  • बिहार में बिजली दर 4.50 रुपये है

तेजस्वी ने सदन में क्या कहा-

  • तेजस्वी यादव ने कहा नीति आयोग की रिपोर्ट में केवल 19.5% स्कूल में ही हेड मास्टर हैं.
  • हमलोगों को तो A B C नहीं पता है, इसलिये 43 पहुंच गए हैं.
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी. ऐसे नहीं कहा था बिहार में ढाई लाख पद शिक्षा विभाग में ही खाली है.
  • तेजस्वी ने कहा आत्म निर्भर बिहार की बात की जा रही है पहले खुद आत्म निर्भर हो जायें.
  • तेजस्वी ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुये कहा पहले आप लोग निर्भर हो जाइए. इसके लिये बिहार को नीतीश मुक्त करना होगा.
  • कोरोना टेस्ट एक लाख पहुंचे पर तेजस्वी ने कहा कि कौन सा जादू चला हम लोग भी जानना चाहेंगे.
  • तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री ने इसलिये घोषणा के बाद भी कोरोना कमिटी नहीं बनाया.
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को ही सारा ज्ञान है. इसलिये सबको कहते रहते हैं A B C का ज्ञान नहीं है.
  • तेजस्वी यादव ने कहा तकनीकी आयोग के अनुसार स्वास्थ्य मानको में भी बिहार फिसड्डी है.
  • तेजस्वी यादव ने कहा यदि सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी कर ली है तो मंत्री और अधिकारी एम्स में क्यों अपना इलाज कराते हैं
  • तेजस्वी यादव ने कहा बिहार से सबसे अधिक पलायन होता है. बिहार गरीबी के मामले में सबसे फिसड्डी है.
  • विपक्ष के सवालों पर कृषि मंत्री ने कहा- 4 लाख 97 हजार 241 किसानों से 35 लाख 59 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है
  • धान की रिकॉर्ड खरीदारी हुई है. अब किसान के पास धान नहीं है, इसलिए अब धान खरीद की तिथि बढ़ाने की जरूरत नहीं है
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा-बिहार को जितनी अनाज की जरूरत उतना तो खरीदना चाहिये. कृषि मंत्री ने कहा-व्यपारियों को लाभ पहुंचाने के लिये धान नहीं खरीद सकते हैं

राजद की ओर से उंगली उठाने में बवाल

  • विपक्ष के कार्यस्थगन को विजय सिन्हा ने किया खारिज, कहा-नियम के अनुकूल नहीं
  • किसानों की समस्याओं को लेकर विपक्ष के कई सदस्यों ने दिया था कार्यस्थगन प्रस्ताव
  • जाली स्टांप मामले को लेकर राजद ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव, अध्यक्ष ने किया अस्वीकार
  • नीलगाय से फसलों को होने वाले नुकसान के सवाल पर मंत्री नीरज बबलू ने कहा-नुकसान की क्षति पूर्ति का कोई प्रावधान नहीं हैं
  • राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने विस अध्यक्ष की ओर से बार- बार पुराने सदस्य हैं कहने पर नाराजगी जताते हुये कहा कि यदि दूसरे सदस्य नहीं बोलेंगे तो सदन क्यों आएंगे
  • राजद विधायक की ओर से उंगली दिखाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने चेताया की उंगली ना दिखाएं
  • AIMIM के विधायक अख्तरुल इमाम ने कहा-सीमांचल में 50 किलोमीटर में डिग्री महाविद्यालय नहीं है
  • अख्तरुल इमाम के सवालों पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा-पहले फेज में सभी अनुमण्डल में डिग्री महाविद्यालय खोलने की कोशिश कर रहे हैं
  • अख्तरुल इमाम का साथ देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूछा- कब तक सभी अनुमंडल में खुल जायेगा महाविद्यालय
  • अनुमंडल में महाविद्यालय के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा- हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं, जमीन की समस्या भी है लेकिन उसके लिये विशेष पदाधिकारी लगाएंगे
  • विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा 84 प्रश्नों में से 75 का उत्तर ऑनलाइन दे दिया गया है
  • शिक्षा मंत्री ने कहा- अभी उन्नयन एप से स्मार्ट क्लास संचालित किये जा रहे हैं
  • स्टांप घोटाला को लेकर विधान परिषद में राजद, कांग्रेस सदस्यों का हंगामा
  • हंगामा करते हुए राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
  • शिक्षा मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-नीति आयोग ने बिहार की शिक्षा को देश में फिसड्डी बताया है
  • मंत्री विजय चौधरी ने कहा-इसलिए तो सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं
  • 30 हजार शिक्षक के खाली पदों को भरने के लिये न्यायालय से अनुमति मांगी है
  • वामदलों के विधायकों का सदन के बाहर हंगामा
  • विधायकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
  • बजट में रोजगार संबंधी कोई व्यवस्था नहीं की गई है
  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई घोषणा की गई है

11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा में आज 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रश्नों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार के तरफ से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. पहले भी शिक्षा विभाग से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते रहे हैं और आज भी शिक्षा विभाग से सबसे अधिक सदस्य सवाल पूछेंगे और विभाग के मंत्री के लिए सभी सदस्यों को संतुष्ट करना एक बड़ी चुनौती होगी. शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधता रहा है. ऐसे में मद्य निषेध विभाग से आज कई सदस्य सवाल पूछेंगे और सरकार को घेरेंगे.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र के दूसरे दिन महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, माले विधायकों ने वेल में दिया धरना

महंगाई और किसान पर चर्चा की मांग
विधानसभा में माले के सदस्य लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे दिन भी माले के सदस्य बेल में पहुंचकर प्रश्नकाल के दौरान धरना पर बैठे रहे. महंगाई और किसान के मुद्दों पर विशेष चर्चा की मांग की थी. आरजेडी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन के अंदर तो नहीं लेकिन सदन के बाहर जमकर हंगामा किया था. लेकिन आज विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश सदन के अंदर होने के संभावना है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.