ETV Bharat / state

भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय की फिल्म कलेक्टर साहब का गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल - ईटीवी भारत न्यूज

भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय (Bhojpuri actress Sanjana Pandey) की फिल्म कलेक्टर साहब का गाना रिलीज होने के साथ वायरल हो गया. दर्शन इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना बी4यू भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय
भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:13 PM IST

पटना: तकरीबन 2 दर्जन फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबों के दिलों में जगह बनाने वाली भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संजना पांडेय का गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. यह गाना उनकी सुपर हिट फिल्म कलेक्टर साहब (Actress Sanjana Pandey Film Collector Sahab) का है, जो एक पारिवारिक फिल्म है. उनका यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

फिल्म कलेक्टर साहब का गाना रिलीज: संजना के इस फिल्म को टीवी पर भी खूब टीआरपी मिली है और संजना के किरदार की खूब सराहना हुई है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता प्रमोद प्रेमी भी नजर आ रहे हैं. यह गाना बी4यू भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

लिंक : https://youtu.be/KxBn_uQHXNU

बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रेजेंट्स इन एसोसिएशन विथ हाई आईक्यू इंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर से बनी फिल्म कलेक्टर साहब के गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ को दर्शकों से मिल रहे स्नेह और दुलार के लिए संजना पांडेय ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह इस फिल्म का सबसे खूबसूरत गाना है और मेरा भी फेवरेट है. मैं इस गाने से सबों को उम्मीद थी, जिस पर अब दर्शकों ने मुहर लगा दी. हमारा यह गाना महिलाओं पर केंद्रित है, इसलिए यह उन्हें बेहद पसंद आ रहा है. मैं अपने आप को लकी मानती हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का पार्ट बनी और मेरे हिस्से में इतना प्यार एवं खूबसूरत गाना आया.

बता दें कि फिल्म कलेक्टर साहब का यह सुपर हिट गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ की सिंगर खुशबू जैन, प्रियंका मौर्या, अमन श्लोक और सोनाली राजपूत हैं. इस गाने के संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार प्यारेलाल यादव हैं, जबकि कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम हैं. वहीं, इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शैख “ बंटी” और निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल हैं. इस फिल्म के सभी गानों का म्यूजिक लेबल B4U भोजपुरी है.

पटना: तकरीबन 2 दर्जन फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबों के दिलों में जगह बनाने वाली भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संजना पांडेय का गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. यह गाना उनकी सुपर हिट फिल्म कलेक्टर साहब (Actress Sanjana Pandey Film Collector Sahab) का है, जो एक पारिवारिक फिल्म है. उनका यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

फिल्म कलेक्टर साहब का गाना रिलीज: संजना के इस फिल्म को टीवी पर भी खूब टीआरपी मिली है और संजना के किरदार की खूब सराहना हुई है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता प्रमोद प्रेमी भी नजर आ रहे हैं. यह गाना बी4यू भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

लिंक : https://youtu.be/KxBn_uQHXNU

बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रेजेंट्स इन एसोसिएशन विथ हाई आईक्यू इंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर से बनी फिल्म कलेक्टर साहब के गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ को दर्शकों से मिल रहे स्नेह और दुलार के लिए संजना पांडेय ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह इस फिल्म का सबसे खूबसूरत गाना है और मेरा भी फेवरेट है. मैं इस गाने से सबों को उम्मीद थी, जिस पर अब दर्शकों ने मुहर लगा दी. हमारा यह गाना महिलाओं पर केंद्रित है, इसलिए यह उन्हें बेहद पसंद आ रहा है. मैं अपने आप को लकी मानती हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का पार्ट बनी और मेरे हिस्से में इतना प्यार एवं खूबसूरत गाना आया.

बता दें कि फिल्म कलेक्टर साहब का यह सुपर हिट गाना ‘निमन ससुराल ऐ अम्मा’ की सिंगर खुशबू जैन, प्रियंका मौर्या, अमन श्लोक और सोनाली राजपूत हैं. इस गाने के संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार प्यारेलाल यादव हैं, जबकि कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम हैं. वहीं, इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शैख “ बंटी” और निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल हैं. इस फिल्म के सभी गानों का म्यूजिक लेबल B4U भोजपुरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.