पटनाः आज पूरे देश में धूम-धाम से प्यार का त्योहार वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है. प्रेमी युगल को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन प्यार का त्योहार वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पार्कों में जमकर प्रेमी जोंडों से वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाकर शहादत दिवस मनाने की अपील की. वहीं, जमुई में प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका की प्रेमी के घरवालों ने पिटाई कर दी.
शहादत दिवस मनाने की अपील
पटना के थीमेटिक पार्क में प्यार का इजहार करने पहुंचे प्रेमी युगलों के बीच उस वक्त भगदड़ मच गई. जब बजरंग दल के कार्यकर्ता "जय श्री राम" का नारा लगाते हुए पार्क में पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को ढूंढ-ढूंढ कर 14 फरवरी के दिन शहीद दिवस मनाने का पाठ पढ़ाया. बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव कुमार मधुकर ने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रधर्म के हित में कार्य करता है. उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म स्थल को बचाने का काम कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन्स डे का विरोध
जुब्बा सहनी पार्क में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर युवकों की ओर से पार्क के मुख्य द्वार पर बलिदान दिवस मनाया गया. बलिदान दिवस मना रहे युवकों ने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे नहीं मनाकर शहीद दिवस मनाने की अपील की. इस मौके पर पार्क के आस-पास पुलिस की चौकसी देखी गई.
प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका की पिटाई
जमुई में प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका को प्रेमी के परिजनों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दरअसल 12 फरवरी को प्रेमी मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो गया था. जिससे मिलने के लिए उसकी प्रेमिका अपनी मां के साथ मंडल कारा पहुंची थी. जब इस बात की जानकारी प्रेमी के भाई मो. मुर्शीद सहित उसके घर वालों को हुई तो, घरवाले जेल पहुंच कर प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में मां-बेटी दोनों घायल हो गईं. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.