पटनाः जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में पत्रकार के बेटे आशुतोष की हत्या के मामले में एडीजी ने जल्द खुलासे की बात कही है. एडीजी कुंदन कृष्णन ने जानकारी दी है कि एक हफ्ते के अंदर घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
दरअसल, हसनपुर गांव के आशुतोष कुमार की हत्या में कई सुराग मिलने शुरू हो गए हैं. एडीजी ने बताया कि 16 वर्षीय आशुतोष कुमार की हत्या में कई तरह के सुराग मिले हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर खून के धब्बे पाए गए हैं. इसके अलावा एक पेचकस भी बरामद किया गया है. वहीं ये सभी सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
सप्ताह के अंदर आएगा रिजल्ट
एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि घटना के पीछे दुश्मनी का अंदेशा लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा एक हफ्ते पहले संदिग्ध अपराधी जेल से रिहा हुआ है. उसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस हत्या के मामले में गंभीरता से जांच कर रही है, एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट सामने होगा.
रविवार को हुई थी निर्मम हत्या
गौरतलब है कि रविवार की देर शाम एक निजी अखबार के प्रभारी के बेटे आशुतोष कुमार आर्य की हत्या हुई थी. आशुतोष आर्य कि दोनों आंखों को फोड़ हत्या की गई थी. बताया जाता है कि पिछले एक महीने से आशुतोष हसनपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था.