ETV Bharat / state

अजय आलोक ने pk को बताया मानसिक रुप से विक्षिप्त, कहा नीतीश को बेच कर बनाया आई-पैक - 2014 लोरकसभा चुनाव

नीतीश मॉडल पर पीके के सवालिया निशान खड़ा करने पर जेडीयू भड़क उठी है. जेडीयू नेता पीके को हर तरफ से घेरने के लिए उनके सवालों का चुन-चुन कर जवाब दे रहे हैं. वहीं, सियासत में युवा योद्धा तैयार करने के बजाए दंगल में उतरने की चुनौती दे रहे हैं.

patna
डॉ. अजय आलोक
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:41 PM IST

पटनाः जेडीयू से निष्कासन के बाद पहली बार पटना पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पीके के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार रहे. पीके ने शब्दों के बाण से जेडीयू और बीजेपी को भेदा. पीके के सीएम नीतीश पर हमला जेडीयू नेता अजय आलोक को नागवारा गुजरा.

जेडीयू नेता ने पीके के आरोप पर पलटवार करते हुए कई विचारधारा पर सवाल दागे. यहीं नहीं, डॉ. अजय आलोक ने पीके को मानसिक रुप से विक्षिप्त करार दिया. जेडीयू नेता ने कहा कि पीके नीतीश कुमार को पिता तुल्य बताते हैं और जो कमियां नहीं भी है उसे खोज-खोज कर निकालते हैं. ना तो पीके औरंगजेब हैं और ना ही नीतीश कुमार शाहजहां, ऐसे में उनकी चाल विफल हो गई है. अजय आलोक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीके ने नीतीश कुमार को देश भर में बेचकर आईपैक खड़ा किया.

patna
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

'अपना ज्ञान बढाएं पीके'

पीके के विचारधारा पर सवाल खड़ा करते हुए अजय आलोक ने कहा की गांधी गोडसे की बात उनके मुंह से शोभा नहीं देती. 2012 गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ काम करते वक्त उनकी विचारधारा कहां गई थी. पीके के 10 हजार मुखिया बनाने की बता पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 8,406 पंचायत है और ये 10 हजार मुखिया बनायेंगे.

डॉ. अजय आलोक

लालू के शासनकाल से तुलना पर जेडीयू नेता का कहना है कि जिससे शासन ग्रहण किया है उसी से तुलना करें या फिर डोनल्ड ट्रंप से. पीके के सीएम पर हमले से नाराज जेडीयू नेता ने कहा कि जो भी वजूद ट्वीटर, फेसबुक से बना हुआ है वो भी आज खत्म हो गया.

'मैदान में आएं पीके'

अजय आलोक का कहना है कि पीके को राजनीतिक पिच पर आना चाहिए. फिल्ड में उतर कर मुकाबला करना चाहिए. लेकिन उन्होंने आने से साफ मना कर दिया. बिहार में विकास पर सवाल खड़ा करने वाले पीके को पहले बिहार घूमना चाहिए.

पटनाः जेडीयू से निष्कासन के बाद पहली बार पटना पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पीके के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार रहे. पीके ने शब्दों के बाण से जेडीयू और बीजेपी को भेदा. पीके के सीएम नीतीश पर हमला जेडीयू नेता अजय आलोक को नागवारा गुजरा.

जेडीयू नेता ने पीके के आरोप पर पलटवार करते हुए कई विचारधारा पर सवाल दागे. यहीं नहीं, डॉ. अजय आलोक ने पीके को मानसिक रुप से विक्षिप्त करार दिया. जेडीयू नेता ने कहा कि पीके नीतीश कुमार को पिता तुल्य बताते हैं और जो कमियां नहीं भी है उसे खोज-खोज कर निकालते हैं. ना तो पीके औरंगजेब हैं और ना ही नीतीश कुमार शाहजहां, ऐसे में उनकी चाल विफल हो गई है. अजय आलोक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीके ने नीतीश कुमार को देश भर में बेचकर आईपैक खड़ा किया.

patna
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

'अपना ज्ञान बढाएं पीके'

पीके के विचारधारा पर सवाल खड़ा करते हुए अजय आलोक ने कहा की गांधी गोडसे की बात उनके मुंह से शोभा नहीं देती. 2012 गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ काम करते वक्त उनकी विचारधारा कहां गई थी. पीके के 10 हजार मुखिया बनाने की बता पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 8,406 पंचायत है और ये 10 हजार मुखिया बनायेंगे.

डॉ. अजय आलोक

लालू के शासनकाल से तुलना पर जेडीयू नेता का कहना है कि जिससे शासन ग्रहण किया है उसी से तुलना करें या फिर डोनल्ड ट्रंप से. पीके के सीएम पर हमले से नाराज जेडीयू नेता ने कहा कि जो भी वजूद ट्वीटर, फेसबुक से बना हुआ है वो भी आज खत्म हो गया.

'मैदान में आएं पीके'

अजय आलोक का कहना है कि पीके को राजनीतिक पिच पर आना चाहिए. फिल्ड में उतर कर मुकाबला करना चाहिए. लेकिन उन्होंने आने से साफ मना कर दिया. बिहार में विकास पर सवाल खड़ा करने वाले पीके को पहले बिहार घूमना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.