पटना: राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी के लोग शुद्ध हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं. बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 रहा.
गौरतलब है कि लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी राजधानी में लगातार हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है.
लॉकडाउन के समय 73 हो गया था एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से पार होने पर हवा जहरीली मानी जाती है. राजधानी में यह लागातर 100 से ज्यादा रह रही है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है. लॉक डाउन के समय जरूर एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ था. एक समय ऐसा भी था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 तक पहुंच गई थी.