ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन, आखिरी दिन विपक्ष की अनुपस्थिति में 7 बिल पारित - Chief Minister Nitish Kumar

बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र के आखिरी दिन विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विशेष सशस्त्र पुलिस बिल समेत 7 बिल सदन में पारित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बीच विपक्ष के रवैए को लेकर नाराजगी जताई.

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:39 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन हो गया. आखिरी दिन बहुचर्चित पुलिस बिल विपक्ष की अनुपस्थिति में बिना किसी संशोधन के पास हुआ. विधान परिषद के सभापति ने इस सत्र में कार्यवाही को बिना व्यवधान चलाए जाने पर खुशी जताई है. हालांकि, आखिरी दिन पुलिस बिल को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विशेष सशस्त्र पुलिस बिल समेत 7 बिल सदन में पारित हुए.

ये भी पढ़ें- ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''

सत्ता पक्ष और विपक्ष में 'तू-तू, मैं-मैं'
सत्र के आखिरी दिन जब विधान परिषद की कार्यवाही 2:30 बजे दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने पुलिस बिल पर हुए हंगामे के विरोध में विधानसभा मामले को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. सभापति ने जब कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किया. इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई.

पुलिस बिल समेत 7 बिल हुए पास

पुलिस बिल समेत 7 बिल हुए पास
मुख्यमंत्री ने भी इस बीच विपक्ष के रवैए को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बाहर चले गए. विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक और बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग संशोधन विधेयक समेत कुल 7 विधेयक आखिरी दिन विधान परिषद से पारित हुए.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश

विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन
बिहार विधान परिषद के इस 197वें सत्र में कुल 22 बैठकों में 1187 प्रश्नों की सूचनाएं मिली. जिसमें से 1112 प्रश्नों की स्वीकृति प्रदान की गई. कुल 488 प्रश्नों के उत्तर हुए. बाकी प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखने की सभापति ने अनुशंसा की है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि इस सत्र में 332 तारांकित प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन हुए, जबकि 103 अल्पसूचित प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 37 ध्यानाकर्षणों के उत्तर ऑनलाइन मिले.

पटना: बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन हो गया. आखिरी दिन बहुचर्चित पुलिस बिल विपक्ष की अनुपस्थिति में बिना किसी संशोधन के पास हुआ. विधान परिषद के सभापति ने इस सत्र में कार्यवाही को बिना व्यवधान चलाए जाने पर खुशी जताई है. हालांकि, आखिरी दिन पुलिस बिल को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विशेष सशस्त्र पुलिस बिल समेत 7 बिल सदन में पारित हुए.

ये भी पढ़ें- ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''

सत्ता पक्ष और विपक्ष में 'तू-तू, मैं-मैं'
सत्र के आखिरी दिन जब विधान परिषद की कार्यवाही 2:30 बजे दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने पुलिस बिल पर हुए हंगामे के विरोध में विधानसभा मामले को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. सभापति ने जब कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किया. इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई.

पुलिस बिल समेत 7 बिल हुए पास

पुलिस बिल समेत 7 बिल हुए पास
मुख्यमंत्री ने भी इस बीच विपक्ष के रवैए को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बाहर चले गए. विपक्ष की अनुपस्थिति में ही विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक और बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग संशोधन विधेयक समेत कुल 7 विधेयक आखिरी दिन विधान परिषद से पारित हुए.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश

विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन
बिहार विधान परिषद के इस 197वें सत्र में कुल 22 बैठकों में 1187 प्रश्नों की सूचनाएं मिली. जिसमें से 1112 प्रश्नों की स्वीकृति प्रदान की गई. कुल 488 प्रश्नों के उत्तर हुए. बाकी प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखने की सभापति ने अनुशंसा की है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि इस सत्र में 332 तारांकित प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन हुए, जबकि 103 अल्पसूचित प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 37 ध्यानाकर्षणों के उत्तर ऑनलाइन मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.