नवादा: बिहार के नवादा में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार को छह साल की बेटी के साथ सब्जी खरीदने गई महिला गायब हो गई. घटना रजौली थाना क्षेत्र की है. पत्नी के गायब होने की जानकारी मिलते ही पति थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया है. बताया गया है कि विगत तीन दिनों से उनकी पत्नी लापता है. काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
नवादा में महिला लापता: रजौली थाने को दिए लिखित आवेदन में पति ने बताया है कि उनकी पत्नी सात नवंबर की सुबह रजौली बाजार से सब्जी एवं सामान खरीदने को लेकर घर से कहकर आई थी. तब से आज तक वह घर नहीं लौटी है. हम अपने स्तर से अपने रिश्तेदार परिवार ससुराल सभी जगह पता कर लिए हैं, लेकिन कहीं भी उसका कोई सूचना नहीं मिल रहा है. पति ने कहा उनकी पत्नी अपने साथ मेरे 6 साल की लड़की को भी लेकर के गई है.
प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे ग्रामीण: महिला विगत 7 नवंबर से लापता है. जिसको लेकर पति परेशान हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को प्रेम-प्रसंग में गायब होने की बात कह रहे हैं. बताया गया है कि महिला एक एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. जिसको लेकर वह बेटी को साथ लेकर पति को छोड़कर भाग गयी है. इसको लेकर तरह-तरह के चर्चा हो रही है. हालांकि आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
"पति ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हर पहलू पर पूरी जांच की जा रही है." -पवन कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें:
नवादा में अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 10 साल पहले बिछड़ी बेटी मां-बाप से मिली