नवादा: जहरीली शरबकांड से हुई किरकिरी के बाद एसपी धूरत सयाली सावलाराम एक्शन में आ गई है. पहले तो 10 अप्रैल को पकरीबरावां थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज की उसके एक बाद दिन रविवार को कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित तीन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, 60-70 के करीब जमादार व दारोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को तबादला कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आठ किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक पहले भी जा चुका है जेल
13 सब इंस्पेक्टर का भी तबादला
तबादले की जद में आने वालों में अधिकांश दो साल से एक जगह पदस्थापित करने वाले अफसर शामिल हैं. अफसरों के अलावा वाहन चालकों पर भी एसपी की नजर टेढ़ी हुई है. अधिकांश पुलिस वाहन चालकों को इधर से उधर कर दिया गया है. बता दें कि जिले में जहरीली शराब कांड को लेकर नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, उत्पाद दारोगा नागेंद्र प्रसाद व बुधौल के चौकीदार विकास मिश्र को पूर्व में ही निलंबित किया गया था. एसपी ने यह कार्रवाई कर संदेश दे दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही हमें मंजूर नहीं है. वहीं, तबादला-पदस्थापन की जद में 13 सब इंस्पेक्टर और 47 जमादार का नाम शामिल बताया जा रहा है. पुअनि नागेंद्र ठाकुर को नगर थाना से वारिसलीगंज, मो. शमशाद को पकरीबरावां, संजय कुमार वर्मा को नरहट, रामभजन सिंह को नारदीगंज थाना भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: नवादा जहरीली शरबकांड: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, मुअवाजे की मांग की
कई अधिकारी किये गये इधर से उधर
वहीं पुअनि लक्ष्मण यादव को हिसुआ से रोह, मदन कुमार सिंह को नारदीगंज से रजौली, कृष्ण कुमार वर्मा को नरहट से रजौली, संतोष कुमार गुप्ता को सिरदला से नगर थाना, संजय कुमार सिन्हा को रजौली से नगर थाना, राजनंदन पासवान को अकबरपुर से नगर थाना, माबुद आलम को रोह से हिसुआ, रामप्रवेश राय को पकरीबरावां से नगर थाना और अशोक मंडल को वारिसलीगंज थाना से अकबरपुर भेजा गया है. सिरदला के चार पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की खबर आ रही है.