नालंदा: बिहार के नालंदा में हत्या मामले का खुलासा किया है. एक देसी पिस्टल (Two arrested with weapons in Nalanda) और एक जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि खेत की जुताई का बकाया 12 सौ रुपये नहीं देने के कारण उसके बेटे से झगड़ा हो गया था. उसके बाद अपराधियों ने महेश माझी को गोली मार कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें : Nalanda News: वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में गया था फसल कटवाने
हथियार के साथ दो गिरफ्तार: गोलीकांड को लेकर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद के द्वारा इस मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान पुतुल चौधरी और संजय चौधरी के रूप में की गई. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस हत्या के पीछे का मुख्य वजह बकाया राशि 12 सौ रुपया नहीं देने के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
"पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शराब के धंधेबाज के बताए जा रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर
8 मार्च को मारी थी गोली : पुलिस ने बताया कि पिछले 8 मार्च को राजगीर थाना क्षेत्र इलाके के दयानगर गांव में महेश मांझी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा पीठ में गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. इसके बाद से पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. रविवार को दोनों अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. फिलहाल गिरफ्तार संजय चौधरी और पुतुल चौधरी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.