ETV Bharat / state

सिंगल चेयर रोपवे और स्काई ब्रिज 15 मई तक बंद - Sky bridge closed

कोरोना के दूसरे लहर ने भी पर्यटन कारोबार को तोड़कर रख दिया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिंगल चेयर रोपवे को बंद कर दिया गया है. वहीं, बीते महीने की 26 तारीख को सीएम द्वारा उद्घाटित स्काई ब्रिज को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:51 PM IST

नालंदा: पर्यटन नगरी राजगीर का विश्व प्रसिद्ध रोपवे का परिचालन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी 15 मई तक बंद कर दिया गया है. यह जानकारी रोपवे प्रबन्धक गौरव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी एडवाइजरी के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ही उठाये सवाल

स्काई ब्रिज को भी किया गया बंद
उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर के कारण पर्यटकों की संख्या घट गई थी. अब जब तक संक्रमण की स्थिति पर अंकुश नहीं लगता या परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक रोपवे का परिचालन बंद रहेगा. गौरव ने बताया कि पिछले सप्ताह से 8 सीटर रोपवे को भी रख-रखाव के कारण बंद कर दिया गया था.

बता दें कि बीते 26 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने 8 सीटर रोपवे केबिन परिचालन का विधिवत उदघाटन किया था. उसके बाद से रोपवे की सवारी का आनंद उठाने प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे थे. लेकिन उद्घाटन हुए एक महीना भी नहीं बीता था कि कोरोना के दूसरे संक्रमण के चलते पर्यटन ठप हो गया. ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज से लैस नेचर सफारी को भी सप्ताह भर पहले ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: 'जनता त्राहिमाम कर रही है और CM नीतीश विधायकों को तोड़ने में लगे हैं'

यह भी पढ़ें: 2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं

नालंदा: पर्यटन नगरी राजगीर का विश्व प्रसिद्ध रोपवे का परिचालन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी 15 मई तक बंद कर दिया गया है. यह जानकारी रोपवे प्रबन्धक गौरव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी एडवाइजरी के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ही उठाये सवाल

स्काई ब्रिज को भी किया गया बंद
उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर के कारण पर्यटकों की संख्या घट गई थी. अब जब तक संक्रमण की स्थिति पर अंकुश नहीं लगता या परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक रोपवे का परिचालन बंद रहेगा. गौरव ने बताया कि पिछले सप्ताह से 8 सीटर रोपवे को भी रख-रखाव के कारण बंद कर दिया गया था.

बता दें कि बीते 26 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने 8 सीटर रोपवे केबिन परिचालन का विधिवत उदघाटन किया था. उसके बाद से रोपवे की सवारी का आनंद उठाने प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे थे. लेकिन उद्घाटन हुए एक महीना भी नहीं बीता था कि कोरोना के दूसरे संक्रमण के चलते पर्यटन ठप हो गया. ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज से लैस नेचर सफारी को भी सप्ताह भर पहले ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: 'जनता त्राहिमाम कर रही है और CM नीतीश विधायकों को तोड़ने में लगे हैं'

यह भी पढ़ें: 2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.