नालंदाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए संपूर्ण बिहार में लाॅकडाउन लगाया गया है. लाॅकडाउन के पहले दिन सरकार के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए सुबह से ही अधिकारी सड़कों पर उतरे गये.
लोगों से अपील- घर में रहें
अधिकारी लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील कर रहें हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.
जानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर
नालंदा में भी कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. प्रत्येक दिन कोरोना से कई लोगों की जान जा रही है. लॉकडाउन लागू होने से सभी थानों की पुलिस अपने क्षेत्र में दुकानदारों से दुकानें बंद रखने और बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा
लाॅकडाउन में जरूरी सामानों की दुकानें सुबह सात से ग्यारह बजे तक ही खुल सकेंगी. जिसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम सक्रिय है.