ETV Bharat / state

नालंदा में CM नीतीश कुमार का विरोध, निर्मल भारती के हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग - नालंदा में CM नीतीश कुमार का विरोध

बिहार में नालंदा से बड़ी खबर आ रही है, जहां सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम (CM Nitish Kumar in nalanda) में लोगों ने जमकर हंगामा किया है. सीएम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नालंदा गए थे, जहां लोगों ने एक हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा
नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 7:17 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जमकर हंगामा (Protest In in CM Nitish Kumar program) किया गया. शनिवार को सीएम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नालंदा गए थे, जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि नालंदा के सराय प्रखंड के कोशियावां गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में लोगों ने एक हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन (Protest in Nalanda) किया. इस दौरान लोगों ने डीएसपी की गाड़ी भी रोक दी. लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं हंगामा के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का महौल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः CM नीतीश की चुनावी सभा में हंगामा: CTET अभ्यर्थी का प्रदर्शन, कुर्सियां फेंकी गईं

नालंदा में CM नीतीश कुमार का विरोध : बता दें कि नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के कोशियावा गांव में मूर्ति अनावरण के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ में मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पहुंचने से पहले ही पीड़ित परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा करने लगे. इस दौरान हंगामा को लेकर अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर पुलिस भी सतर्क हो गई.

निर्मल भारती के हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग : बता दें कि एक माह पूर्व एक युवक की हत्या कर गांव में ही पेड़ से लटका दिया गया था. युवक की पहचान अभिचरण पासवान के 25 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार भारती उर्फ़ जिल्ला के रूप में हुई थी. इसी मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. इसी बात को लेकर परिजनों ने सीएम के कार्यक्रम में हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

"सीएम नीतीश कुमार का काफिला के गुजर जाने के बाद हंगामा किया गया है. ऐसी कोई बात नहीं है. मामले को देखा जा रहा है. जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, विधी व्यवस्था डीएसपी, नालंदा

नालंदाः बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जमकर हंगामा (Protest In in CM Nitish Kumar program) किया गया. शनिवार को सीएम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने नालंदा गए थे, जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि नालंदा के सराय प्रखंड के कोशियावां गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में लोगों ने एक हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन (Protest in Nalanda) किया. इस दौरान लोगों ने डीएसपी की गाड़ी भी रोक दी. लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं हंगामा के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का महौल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः CM नीतीश की चुनावी सभा में हंगामा: CTET अभ्यर्थी का प्रदर्शन, कुर्सियां फेंकी गईं

नालंदा में CM नीतीश कुमार का विरोध : बता दें कि नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के कोशियावा गांव में मूर्ति अनावरण के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ में मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पहुंचने से पहले ही पीड़ित परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा करने लगे. इस दौरान हंगामा को लेकर अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर पुलिस भी सतर्क हो गई.

निर्मल भारती के हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग : बता दें कि एक माह पूर्व एक युवक की हत्या कर गांव में ही पेड़ से लटका दिया गया था. युवक की पहचान अभिचरण पासवान के 25 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार भारती उर्फ़ जिल्ला के रूप में हुई थी. इसी मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. इसी बात को लेकर परिजनों ने सीएम के कार्यक्रम में हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

"सीएम नीतीश कुमार का काफिला के गुजर जाने के बाद हंगामा किया गया है. ऐसी कोई बात नहीं है. मामले को देखा जा रहा है. जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, विधी व्यवस्था डीएसपी, नालंदा

Last Updated : Dec 3, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.