ETV Bharat / state

'बिहार में 'जंगलराज' से भी बदतर स्थिति, सीएम और पीएम से करेंगे बात' - नालंदा क्राइम न्यूज

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार की देर शाम जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

LJP National President Chirag Paswan
LJP National President Chirag Paswan
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:20 PM IST

नालंदा (अस्थावां): लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार की देर शाम जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की.

'बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. दो सहोदर भाइयों की हत्या एक जघन्य अपराध है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. बिहार सरकार अपराध के मामले में चुप्पी साधे हुए रहती है. ऐसा कोई दिन नहीं है कि बिहार में हत्या,डकैती, लूट अपहरण, बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हो. आवाम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. जिस जंगलराज का भय दिखाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर आसीन हुए, आज बिहार में उससे भी बदतर स्थिति है.' -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा.

सीएम और पीएम से करेंगे बात
वहीं सांसद चिराग पासवान ने दो भाइयों की हत्या मामले में पुलिस जांच पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिन 14 लोगों के नाम एफआईआर में परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है, उनसे पूछताछ करने के बजाए, उनको गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस किसी और को गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है. वहीं इस घटना को एक अलग ही मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो खुद इस घटना को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने का काम करेंगे.

'कहीं ना कहीं इस घटना में राजनीतिक द्वेष की बात सामने आ रही है. जिन दो लोगों की हत्या की गई वो लोजपा के पोलिंग एजेंट थे. अगर यह हत्या राजनीतिक द्वेष से की गई है, तो इससे शर्मनाक और कोई बात नहीं हो सकती है. इस घटनाक्रम की जानकारी को प्रधानमंत्री को देंगे'- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी खुलेगा मोहल्ला-क्लीनिक, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन
वहीं लोजपा प्रवक्ता रामकेशवर प्रसाद भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उससे अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस मौके पर लोजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

नालंदा (अस्थावां): लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार की देर शाम जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की.

'बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. दो सहोदर भाइयों की हत्या एक जघन्य अपराध है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. बिहार सरकार अपराध के मामले में चुप्पी साधे हुए रहती है. ऐसा कोई दिन नहीं है कि बिहार में हत्या,डकैती, लूट अपहरण, बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हो. आवाम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. जिस जंगलराज का भय दिखाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर आसीन हुए, आज बिहार में उससे भी बदतर स्थिति है.' -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा.

सीएम और पीएम से करेंगे बात
वहीं सांसद चिराग पासवान ने दो भाइयों की हत्या मामले में पुलिस जांच पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिन 14 लोगों के नाम एफआईआर में परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है, उनसे पूछताछ करने के बजाए, उनको गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस किसी और को गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है. वहीं इस घटना को एक अलग ही मोड़ देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो खुद इस घटना को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने का काम करेंगे.

'कहीं ना कहीं इस घटना में राजनीतिक द्वेष की बात सामने आ रही है. जिन दो लोगों की हत्या की गई वो लोजपा के पोलिंग एजेंट थे. अगर यह हत्या राजनीतिक द्वेष से की गई है, तो इससे शर्मनाक और कोई बात नहीं हो सकती है. इस घटनाक्रम की जानकारी को प्रधानमंत्री को देंगे'- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी खुलेगा मोहल्ला-क्लीनिक, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन
वहीं लोजपा प्रवक्ता रामकेशवर प्रसाद भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उससे अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस मौके पर लोजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.