नालंदा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी जिले में छठव्रती माताओं का हौसला कम नहीं हुआ. शनिवार को मोड़ा तालाब छठघाट पर गिनी चुनी छठव्रतियां दिखीं. घाट पर ऊर्जावान महिलाओं को देख साफ लग रहा था कि कोरोना पर आस्था की जीत हो रही है.
महिलाओं ने घाट पर स्नान कर विधिवत पूजा पाठ किया. इसके बाद भगवान सूर्य की उपासना की. इसके साथ ही नहाय खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत हो गई. छठव्रतियों ने घाट पर कोरोना वायरस को जल्द रोकने की दुआ की.
छठ पूजा पर पूरी तरह प्रतिबंध
इस दौरान समिति के लोगों ने बताया कि इस बार प्रशासन और समिति के द्वारा छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद अगर कुछ छठव्रतियां छठ घाट पर अर्ध्य देने के लिए आ जाती हैं तो उनको भी दूरी बनाकर छठ अर्ध्य देने की अपील की जाएगी.
छठ घाट को किया गया सेनेटाइज
गौरतलब है कि इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन छठपूजा और चैती नवरात्र पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि गौ रक्षा सेवा दल पूजा समिति के द्वारा मोड़ा तालाब छठ घाट को पूरी तरह से सेनेटाइज कर साफ सफाई की गई.