ETV Bharat / state

JDU के पोस्टर में उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के 'भावी मुख्यमंत्री', फिर नीतीश कुमार क्या बनेंगे? - जेडीयू में पोस्टर

सीएम नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने वाले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को जेडीयू के पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया है. हालांकि जिला अध्यक्ष इस पर सफाई दे रहे हैं, लेकिन इस पोस्टर के बाद पार्टी में विवाद बढ़ना तय है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: क्या जेडीयू (JDU) के कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बिहार के भावी मुख्यमंत्री (future CM ) के तौर पर देखना चाहते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि शहर में पार्टी की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें उनके लिए यही बात लिखी गई है.

ये भी पढ़ें: 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'

दरअसल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं. उनके स्वागत के लिए विभिन्न जिलों में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.

जेडीयू के पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा भावी मुख्यमंत्री.

इस पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा के अलावे कई नेताओं को जगह दी गई. पोस्टर में निवेदन में अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद, मुजफ्फरपुर लिखा हुआ है. कुशवाहा को नीतीश कुमार के पास दिखाया गया है. खास बात ये है कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जगह नहीं दी गई है.

कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताने पर अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. पार्टी के लिए सफाई देते नहीं बन रहा है. जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर पार्टी को बदनाम करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा को भी दी है और कार्रवाई की भी मांग की है.

मनोज कुमार का दावा है कि जानबूझकर कुशवाहा समाज की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने खुद अपने को भावी सीएम बताने पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें: नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता : कुशवाहा

वहीं, आरजेडी ने इसको लेकर निशाना साधा है. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि जिसको अपने घर को बचाने की औकात नहीं है, क्या वो बिहार पर राज करेगा. उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है, आने वाला समय तेजस्वी यादव का है.

आपको बताएं कि उपेंद्र कुशवाहा ने कई बार नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया है. उन्होंने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद है.'

मुजफ्फरपुर: क्या जेडीयू (JDU) के कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बिहार के भावी मुख्यमंत्री (future CM ) के तौर पर देखना चाहते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि शहर में पार्टी की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें उनके लिए यही बात लिखी गई है.

ये भी पढ़ें: 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'

दरअसल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं. उनके स्वागत के लिए विभिन्न जिलों में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है.

जेडीयू के पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा भावी मुख्यमंत्री.

इस पोस्टर में उपेंद्र कुशवाहा के अलावे कई नेताओं को जगह दी गई. पोस्टर में निवेदन में अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद, मुजफ्फरपुर लिखा हुआ है. कुशवाहा को नीतीश कुमार के पास दिखाया गया है. खास बात ये है कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जगह नहीं दी गई है.

कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताने पर अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. पार्टी के लिए सफाई देते नहीं बन रहा है. जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर पार्टी को बदनाम करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा को भी दी है और कार्रवाई की भी मांग की है.

मनोज कुमार का दावा है कि जानबूझकर कुशवाहा समाज की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने खुद अपने को भावी सीएम बताने पर नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें: नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता : कुशवाहा

वहीं, आरजेडी ने इसको लेकर निशाना साधा है. विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि जिसको अपने घर को बचाने की औकात नहीं है, क्या वो बिहार पर राज करेगा. उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है, आने वाला समय तेजस्वी यादव का है.

आपको बताएं कि उपेंद्र कुशवाहा ने कई बार नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया है. उन्होंने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद है.'

Last Updated : Aug 21, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.