ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: टीकाकरण अभियान में लापरवाही के आरोप में स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई, DM ने रोका वेतन - दर्जन चिकित्सा पदाधिकारी पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर जिले में टीकाकरण अभियान में सुस्ती और लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बैठक कर सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश भी दिए हैं.

मुज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:31 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान ( Vaccination program ) में सुस्ती और लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत औराई, बंदरा, गायघाट, कटरा और मोतीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के तीन दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया.

इसके साथ चिह्नित सभी प्रखंडों के बीसीएम के 15 दिन के और बीएचएम के 7 दिनों के पारिश्रमिक में कटौती की गई है. मोतीपुर सीडीपीओ का वेतन भी स्थगित कर दिया गया. इसके साथ सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: डीएम ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, टीकाकरण का लिया जायजा

प्रत्येक केंद्रों पर रहेगी नजर
बैठक कर सभी पदाधिकारियों को डीएम ने मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए पर्याप्त संख्या में डोज उपलब्ध है, ऐसे में टीकाकरण में टाल-मटोल और लापरवाही करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण को लेकर आईसीडीएस के डीपीओ को दो दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

इसके साथ ही कंट्रोल रूम से प्रत्येक साइट पर एएनएम और अन्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी. प्रत्येक दिन टीकाकरण के बाद उसी दिन पोर्टल पर डाटा एंट्री कराने की सख्त हिदायत दी गई. जीविका की ओर से 85 चिह्नित जगहों पर टीकाकरण का कार्य शुरू करने के बारे में जानकारी दी गई.

माइक्रो प्लान के तहत काम नहीं हो रहा
गुरुवार को समीक्षा के दौरान टीकाकरण की धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जताई. बताया गया कि माइक्रो प्लान के तहत काम नहीं हो रहा है. डीएम ने चेतावनी दी है कि अगर बीसीएम टीकाकरण के कार्य को ठीक ढंग से नहीं करते हैं तो हटाने पर भी विचार किया जाएगा. इस बैठक में डीडीसी, सहायक समाहर्ता सहित स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी, केयर, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर: जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान ( Vaccination program ) में सुस्ती और लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत औराई, बंदरा, गायघाट, कटरा और मोतीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के तीन दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया.

इसके साथ चिह्नित सभी प्रखंडों के बीसीएम के 15 दिन के और बीएचएम के 7 दिनों के पारिश्रमिक में कटौती की गई है. मोतीपुर सीडीपीओ का वेतन भी स्थगित कर दिया गया. इसके साथ सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: डीएम ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, टीकाकरण का लिया जायजा

प्रत्येक केंद्रों पर रहेगी नजर
बैठक कर सभी पदाधिकारियों को डीएम ने मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए पर्याप्त संख्या में डोज उपलब्ध है, ऐसे में टीकाकरण में टाल-मटोल और लापरवाही करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण को लेकर आईसीडीएस के डीपीओ को दो दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

इसके साथ ही कंट्रोल रूम से प्रत्येक साइट पर एएनएम और अन्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी. प्रत्येक दिन टीकाकरण के बाद उसी दिन पोर्टल पर डाटा एंट्री कराने की सख्त हिदायत दी गई. जीविका की ओर से 85 चिह्नित जगहों पर टीकाकरण का कार्य शुरू करने के बारे में जानकारी दी गई.

माइक्रो प्लान के तहत काम नहीं हो रहा
गुरुवार को समीक्षा के दौरान टीकाकरण की धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जताई. बताया गया कि माइक्रो प्लान के तहत काम नहीं हो रहा है. डीएम ने चेतावनी दी है कि अगर बीसीएम टीकाकरण के कार्य को ठीक ढंग से नहीं करते हैं तो हटाने पर भी विचार किया जाएगा. इस बैठक में डीडीसी, सहायक समाहर्ता सहित स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी, केयर, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.