मधुबनी: जिले के एक इंटर के छात्र की पटना के फतुहा रेलवे स्टेशन पर हादसे के कारण मौत हो गई है. मामला लखनौर थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. 16 वर्षीय निवासी पुरुषोत्तम कुमार ट्रेन से गिर गया था. जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ युवक
युवक दरभंगा में रहकर पढ़ाई करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम कुमार इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना अपने भाई के पास जा रहा था. तभी वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पटना पहुंचे परिजन
फतुहा रेल पुलिस की सूचना के बाद परिजन शव की शिनाख्त करने पटना पहुंचे. मौत की सूचना मिलते ही बेला गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.