मधुबनी: जिला पधिकारी अमित कुमार योगदान करने के साथ लगातर जिले के विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड अंचल कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही, अब जिले में बन रहे विभिन्न विभागों के कार्यो का निरीक्षण कर रहे है.
इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी ने पंडौल प्रखण्ड में निर्माणाधीन इंजिनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया एवं कार्य प्रगति की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले में निर्माणाधीन कॉलेज व अस्पताल है, जिसका अवलोकन किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य में हो रही परेशानी को दूर किया जा सके और समय कार्य को पूरा कर लिया जाय.
पैक्स केन्द्र का औचक निरीक्षण
इसके बाद जिला पदाधिकारी अमित कुमार झंझारपुर प्रखण्ड में संग्राम पंचायत स्थित पैक्स केन्द्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान केन्द्र पर मौजूद प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष से धान अधिप्राप्ति के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि समय से भुगतान करने क निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम का निर्देश
इसी दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्माणाधीन अरबन हाट का भी निरीक्षण किया और बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. लगातार जिलाधिकारी जिले में विकास कार्यो का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं. ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो सके.