मधुबनी: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, जिले के खजौली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीताराम यादव को भारी मतों से हराया है. उन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगा था.
खजौली मतदाताओं को दिया जीत का श्रेय
अरुण शंकर प्रसाद ने बताया जीत का श्रेय खजौली विधानसभा के मतदाताओं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. जिन्होंने सबका साथ सबका विकास को लेकर काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में हैं. गरीबों को सदैव चिंतन करने वाले नरेंद्र मोदी ही हैं. साथ ही कहा कि 4,30 करोड़ की लागत से डैम बनाने की योजना पर काम करने साथ ही सिंचाई के लिए समुचित विकास करने की बात कही है.
NDA में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
वहीं, 2010 में अरुण शंकर प्रसाद विवाह खजौली से विधायक चुने गए थे. लेकिन 2015 के चुनाव में राजद के सीताराम यादव ने उन्हें हराया था. लेकिन 2020 के चुनाव में मतदाताओं ने एक बार दोबारा आशीर्वाद देकर जिताने का काम किया है. बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.