लखीसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मंगलवार से 21 दिनों तक लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसको लेकर सभी राज्य एक्शन मोड में है. जिले में स्थित सभी दुकानों को बंद कराने लिए पुलिस सड़कों पर गश्त लगा रही है. वहीं, लॉक डाउन के दौरान सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुली रहेंगी.
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों को पहले समझाया जा रहा है, लेकिन अनावश्यक घूम रहे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. सभी से आग्रह किया जा रहा है कि लॉक डाउन लोग पालन करें. संपूर्ण भारत लॉक डाउन में लोग घरों में ही रहें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. वायरस के चेन को तोड़ने के लिए घरों में रहना बहुत जरूरी है, इससे सुरक्षा ही बचाव है.
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है. सरकार और प्रशासन इससे निपटने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है. वहीं, बिहार में अब तक कोरोना के 4 मरीज मिल चुके हैं, इनमें एक की मौत हो चुकी है.