लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले में जाप (JAP) कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली है. बता दें कि जाप कार्यकर्ताओं ने यह रैली पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर निकाली. इसके साथ ही जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन भी किया है.
इसे भी पढ़ें: DMCH से पप्पू यादव को किया जा सकता है रेफर, कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे JAP सुप्रीमो
जाप कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, लचर स्वास्थ्य सेवा और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया है. लखीसराय रेलवे स्टेशन स्थित शहीद द्वार के निकट से लेकर जिला मुख्यालय तक जाप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.
बिहार में भ्रष्टाचार और लचर स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर आवाज बुलंद करने की सजा पप्पू यादव को मिली है. जिसकी वजह से पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई है. हमलोग आज पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही. -रंजय कुमार, कार्यकर्ता, जाप अधिकार पार्टी
ये भी पढ़ें: VIDEO: तबले की थाप पर बच्चे की गुहार- 'पप्पू यादव को रिहा करो सरकार'
पटना में भी निकाला गया मार्च
बता दें कि आज बिहार की राजधानी पटना में भी पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाई की मांग के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किया गया है. आर्ट कॉलेज (Art College) से तारामंडल तक प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार ने जननेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जो काफी निंदनीय है.
8 जून को किया गया था जल सत्याग्रह
इसके साथ ही 8 जून को भी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने पटना के अंटा घाट स्थित गंगा नदी में पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जल सत्याग्रह (Jal satyagraha) किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि पप्पू यादव को सरकार किसी भी कीमत पर रिहा नहीं करना चाह रही है.
पूर्णिया में 5 सूत्रीय मांग को लेकर निकाला गया था मार्च
बिहार के पूर्णिया जिले में भी 13 जून को जन समस्याओं के समाधान की मांग और 5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने जिले में न्याय मार्च निकाला था. यह मार्च पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन से निकला था.