लखीसराय: मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय हसनपुर इन दिनों पानी में डूब गया है. अभी तो स्कूल बंद है. लेकिन जो शिक्षक कार्य कर रहे हैं. उनको काफी परेशानी होती है. यहां अक्सर बारिश का पानी जम जाता है. वहीं प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर नहीं है.
यह विद्यालय लखीसराय जिला मुख्यालय कवैया थाना के सामने स्थित है. जहां से प्रतिदिन हजारों बार प्रशासन की गाड़ियां गुजरती है. लेकिन सभी पदाधिकारी इसकी अनदेखी करते हैं. विद्यालय जब से बनी है, तब से इसकी स्थिति ऐसी ही है.
जलजमाव में काम कर रहे शिक्षक
विद्यालय की प्रधानाध्यापक के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बारे में कई बार सूचना दी जा चुकी है. लेकिन इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर विद्यालय में पढ़ाई बंद है. लेकिन इस जलजमाव में विद्यालय में शिक्षक काम करने को मजबूर हैं.
जनप्रतिनिधि को नहीं है चिंता
लखीसराय विधायक विकास की बात करते हैं. यह विद्यालय उनके आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है. लेकिन उनको इस विद्यालय की समस्या आज तक नहीं दिखी. जबकि वो 15 वर्षों से लखीसराय के विधायक हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि को इसकी चिंता नहीं है. इस विद्यालय में करीबन एक हजार बच्चे पढ़ते हैं. जो देश के भविष्य हैं. लेकिन इसकी चिंता किसी को भी नहीं है.
पढ़ाई में दिक्कत
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका दीपीका कुमारी का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल का कार्य बंद है. लेकिन लॉकडाउन इस माह के अंतिम तारीख को खत्म होगी और स्कूल की शुरूआत हो गयी तो, बच्चों को कठिनाई सहित पढ़ाई में दिक्कत हो सकती है.