किशनगंज: बिहार के किशनगंज में आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग (Ten Hours Raids Of Surveillance Department In Kishanganj) के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को संपत्ति का अकूत खजाना का पता चला है. इंजीनियर के पटना स्थित बसंत विहार कॉलोनी के आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ 33 लाख 77 हज़ार नकद, 16 लाख 17 हजार के जेवरात, एचडीएफसी बैंक के लॉकर और लॉकर के कागजात मिले हैं. वहीं किशनगंज में संजय कुमार राय के लिए गए किराए के मकान से 61 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे
किशनगंज में कार्यपालक अभियंता निकला घुसखोर : साथ ही बैंक के कागजात भी निगरानी विभाग के हाथ लगे हैं. जबकि संजय कुमार राय द्वारा अपने निजी व्यक्ति ओम प्रकाश राय के लिए किशनगंज में लिए गए किराए के मकान पर 3 करोड़ 2 लाख रूपये बरामद किया गया है. वहीं अन्य वित्तीय संस्थाओं में स्वयं पत्नी के नाम से 5 लाख निवेश किया गया है. इस तरह कुल संपत्ति 49 लाख रूपये बताई जा रही है. इस तरह निगरानी की कार्रवाई में इंजीनियर संजय कुमार राय के पास से पटना और किशनगंज स्थित आवास से कुल 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार और उनके कार्यालय के लेखापाल खुर्रम सुल्तान के पटना और किशनगंज स्थित आवास से 96 लख रुपए बरामद किए गए हैं.
अभियंता के सहयोगी के पास भी मिली काली कमाई : इस तरह अब तक की छापेमारी में 5 करोड़ 32 लाख 38000 रुपए बरामद किए गए हैं. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की करवाई फिलहाल जारी है. निगरानी विभाग ने खुर्रम सुल्तान के इसी आवास पर पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट के कागजात, जमशेदपुर में पत्नी के नाम से फ्लैट के कागजात बरामद किया है. वहीं एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें रिश्वत के लेनदेन से संबंधित हिसाब-किताब लिखे गए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के किशनगंज स्थित आवास से 16 लाख रुपया, 13 महंगी घड़ी बरामद किया गया है. जबकि इसी लेखा लिपिक के पटना के इंद्रपुरी में स्थित अपार्टमेंट से 80 लाख रुपया नगद और 17 लाख रुपए का जेवरात बरामद किया गया है. जबकि लिपिक के बैंक के अकाउंट तथा लॉकर के कागजात मिले हैं.
कार्यपालक अभियंता निकाल अकूत संपत्ति का मालिक : इंजीनियर की जो संपत्ति बरामद की गई है. उसमें पटना के बेली रोड में आराधना एनक्लेव में पत्नी के नाम से लिए गए 22 लाख 72 हजार के फ्लैट, पटना सिटी में 45 लाख 94 हजार की जमीन के कागजात, पटना सिटी में ही 40 लाख के जमीन के कागजात, पटना सिटी के बैरातपुर में 18 लाख 75 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया में 29 लाख 11 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया के उजियारपुर में 14 लाख 18 हजार के जमीन के कागजात, जिनकी कुल कीमत एक करोड़ 76 लाख 71 हजार रूपये बताई जा रही है. वहीं इंजीनियर के नाम से एसबीआई में 8 लाख, पत्नी के नाम पर एसबीआई में 9.5 लाख, इंडियन बैंक में 5 लाख, पत्नी उषा राय एवं स्वयं के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3 लाख 35 हजार, एचडीएफसी बैंक में 6 लाख 15 हजार, एक गाड़ी जिसकी कीमत 12 लाख रुपए हैं वो भी बरामद हुई है.
आय से अधिक मामले में छापेमारी : गौरतलब है कि बिहार के किशनगंज में आय से अधिक मामले के एक सिलसिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance officials raid in Kishanganj)की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकद, आभूषण और बैंक दस्तावेज (Huge Cash Recovered In Kishanganj) मिले हैं
.