किशनगंजः सदर थाने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष पर पैसा देकर व्यापारियों से उनके कर्मचारियों को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करवाने का आरोप लगा है. बीजेपी अध्यक्ष पर प्रत्याशी स्वीटी सिंह के समर्थन में शहर के व्यापारियों के स्टाफ को 5 सौ रुपए देकर अपने प्रत्याशी को अपने पक्ष में वोट डलवाने की बात कही थी.
दरअसल, किशनगंज में सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शहर के एक व्यापारी के आवास पर बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के समर्थन में किशनगंज शहर के व्यापारियों को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यापारी अपने कर्मियों को 500-500 रुपया दे कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पर मौजूद रहने की बात कही थी. साथ ही भाजपा प्रत्याशी को कितना वोट पड़ा है इसका ब्यौरा अपने कर्मचारियों से व्यापारी लेने की बात कही थी.
बीजेपी की वोट प्रतिशत बढ़ाने की बात
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर आप लोग अन्य जगह के लोगों का वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाएं हैं और फर्जी है तो उनका भी वोट ज्यादा से ज्यादा करवाएं, ताकि बीजेपी का वोट परसेंट ज्यादा से ज्यादा बढ़े.
संजय जायसवाल और स्वीटी सिंह के खिलाफ एफआईआर
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गई. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. एसडीएम के निर्देश पर सीओ के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ केस नंबर 511/ 19 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आचार संहिता उल्लंघन का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.