ETV Bharat / state

कटिहार: ईटीवी भारत की खबर का असर, मनिहारी रेलखंड के भीतरगामी पुल पर खत्म होगा जलजमाव - कटिहार रेलखंड न्यूज

ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मनिहारी रेलखंड पर जलजमाव की समस्या को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है.

रेलखण्ड के भीतरगामी पुल पर जलजमाव
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 6:35 PM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी रेलखंड के पास रेलवे ने भीतरगामी पुल बनाया गया है. इस पुल पर बरसात में पानी जमा होने से उधर से गुजरने वाले लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. जिससे इन रास्तों पर आना-जाना पूरी तरह ठप हो गया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद रेलवे की नींद खुली और सीनियर डीसीएम ने जलजमाव हटाने का आदेश दिया है.

कटिहार
विवेकानंद द्विवेदी, सीनियर डीसीएम, कटिहार

जलजमाव से यातायात हो जाता है ठप
मनिहारी रेलखंड के पास भीतरगामी पुल पर बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जिससे इन रास्तों पर आवागमन बाधित हो जाता है. पुल के नीचे पानी जमा होने के बाद ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी होती है. इस जलजमाव से परेशान लोगों का कहना है कि यह रेलवे की गलती का नतीजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मनिहारी रेलखण्ड के भीतरगामी पुल पर जलजमाव खत्म होगा!

ईटीवी भारत के खबर का हुआ असर
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को देखते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने रेलखंड पर जलजमाव को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पम्पिंग सेटों के जरिए पानी की निकासी कराई जाएगी.

कटिहार: जिले के मनिहारी रेलखंड के पास रेलवे ने भीतरगामी पुल बनाया गया है. इस पुल पर बरसात में पानी जमा होने से उधर से गुजरने वाले लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. जिससे इन रास्तों पर आना-जाना पूरी तरह ठप हो गया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद रेलवे की नींद खुली और सीनियर डीसीएम ने जलजमाव हटाने का आदेश दिया है.

कटिहार
विवेकानंद द्विवेदी, सीनियर डीसीएम, कटिहार

जलजमाव से यातायात हो जाता है ठप
मनिहारी रेलखंड के पास भीतरगामी पुल पर बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जिससे इन रास्तों पर आवागमन बाधित हो जाता है. पुल के नीचे पानी जमा होने के बाद ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी होती है. इस जलजमाव से परेशान लोगों का कहना है कि यह रेलवे की गलती का नतीजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मनिहारी रेलखण्ड के भीतरगामी पुल पर जलजमाव खत्म होगा!

ईटीवी भारत के खबर का हुआ असर
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को देखते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने रेलखंड पर जलजमाव को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पम्पिंग सेटों के जरिए पानी की निकासी कराई जाएगी.

Intro:......जल्द दूर होंगी रेलवे के रोड अंडर ब्रिज की जलजमाव की समस्या.....। बारिश के पानी से वाटर लॉगिंग के कारण लोगों को आवागमन में हो रही थी परेशानी ....। ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था खबर.....। रेलवे ने माना हैं कि लोगों के सामने हैं परेशानी , जेनरेटर लगा पम्पिंग सेटों के जरिये होगी पानी की निकासी......।


Body:यह दृश्य कटिहार - मनिहारी रेलखण्ड के मनसाही रोड अंडर ब्रिज का हैं जहाँ बारिश के जलजमाव ने स्थानीय लोगों के आवागमन में परेशानी पैदा कर दी हैं ....। दरअसल , भारतीय रेलवे ने आये दिन मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर समय - समय पर होने वाले हादसों में लोगों की मौतों को रोकने के लिये रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया था लेकिन बारिश ने इसके निर्माण पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया । इलाके में होने वाले बारिश की वजह से यहाँ जलजमाव हो गया और हालात नारकीय हो गयी ....। पानी के कारण लोगों को चलने - फिरने में समस्याएं होने लगी ....। लोगों ने बीते नौ जुलाई 2019 को ईटीवी भारत के जरिये अपनी दर्द - ए - दास्ताँ बयां किया ....। अब रेलवे ने लोगों की समस्याओं की सुधि ली हैं और पानी निष्पादन की बात कहीं हैं ....। कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानन्द द्विवेदी बताते हैं कि जल्द ही रोड अंडर ब्रिज की जलजमाव की समस्या दूर होगी और और जेनरेटर के जरिये पम्पिंग सेटों से पानी की निकासी दूर की जायेगी.....।


Conclusion:कटिहार रेल डिविजन में कुल बत्तीस रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया गया हैं जहाँ जलजमाव की वजह से कमोवेश एक जैसे हालात हैं । ऐसे में रेलवे की यह घोषणा लोगों को सुकून देने वाला हैं ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.