ETV Bharat / state

कटिहार: दबंग मुखिया ने ध्वस्त कराया सामुदायिक भवन, उपमुख्यमंत्री बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

बगैर किसी सरकारी आदेश के मुखिया ने सामुदायिक भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी लगवा कर तोड़वा डाला. जिसको लेकर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर मनिहारी के बीडीओ को जांच का आदेश दिया है. अगर सरकारी भवन बगैर किसी आदेश का तोड़ा गया है तो उस मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी.

मुखिया ने सामुदायिक भवन को तोड़ा
मुखिया ने सामुदायिक भवन को तोड़ा
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:13 PM IST

कटिहार: सूबे में डिप्टी सीएम के गृह जिला कटिहार में मुखिया ने सरकार के बजट को बिगाड़ डाला है. मुखिया की ओर से ग्रामीण विकास योजना के तहत 10 साल पहले बने सामुदायिक भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर धारासायी करवा दिया गया. दरअसल, मामला मनिहारी अनुमंडल के नीमा पंचायत के शिमला बड़ा गांव का है. जहां करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन को बनाने के लिए मुखिया जाकिर अंसारी ने 10 साल पहले बनाए गए सामुदायिक भवन को बिना किसी सरकारी आदेश का तोड़वा दिया.

ये भी पढ़ें- 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'

रात के अंधेरे में जेसीबी से सामुदायिक भवन को तोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद वीडियो बनाने लगे तो मुखिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों का मोबाइल छीनकर मारपीट की. मुखिया के दबंगई से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. बगैर सरकारी आदेश के सरकारी भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी से तुड़वाने का मामला अब डिप्टी सीएम तक पहुंच चुका है और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिनी ब्लॉक बनाने के लिए हो रही कवायद
स्थानीय लोगों ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार यहां पर मिनी ब्लॉक बनाया जाना है. जिस कारण समुदायिक भवन को तोड़ा जा रहा है. समुदायिक भवन को रात के अंधेरे में तोड़ा गया जो दिन में तोड़ा जाना चाहिए था. ग्रामीण ने बताया कि जब हम ग्रामीणों ने मुखिया जी से समुदाय भवन को तोड़ने के लिए कोई सरकारी आदेश के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आप प्रमाण मांगने वाले कौन होते हैं. जब हम लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मुखिया जी मोबाइल में वीडियो कैद नहीं करने दिया.

katihar
सामुदायिक भवन

मुखिया पर होगी कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर मनिहारी के बीडीओ को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी भवन बगैर किसी आदेश का तोड़ा गया है तो उस मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जानकारी मिली है और उसमें जांच का आदेश दिया गया है. जांच का प्रतिवेदन आने दीजिए फिर कार्रवाई होगी.

कटिहार: सूबे में डिप्टी सीएम के गृह जिला कटिहार में मुखिया ने सरकार के बजट को बिगाड़ डाला है. मुखिया की ओर से ग्रामीण विकास योजना के तहत 10 साल पहले बने सामुदायिक भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर धारासायी करवा दिया गया. दरअसल, मामला मनिहारी अनुमंडल के नीमा पंचायत के शिमला बड़ा गांव का है. जहां करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन को बनाने के लिए मुखिया जाकिर अंसारी ने 10 साल पहले बनाए गए सामुदायिक भवन को बिना किसी सरकारी आदेश का तोड़वा दिया.

ये भी पढ़ें- 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'

रात के अंधेरे में जेसीबी से सामुदायिक भवन को तोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद वीडियो बनाने लगे तो मुखिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों का मोबाइल छीनकर मारपीट की. मुखिया के दबंगई से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. बगैर सरकारी आदेश के सरकारी भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी से तुड़वाने का मामला अब डिप्टी सीएम तक पहुंच चुका है और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिनी ब्लॉक बनाने के लिए हो रही कवायद
स्थानीय लोगों ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार यहां पर मिनी ब्लॉक बनाया जाना है. जिस कारण समुदायिक भवन को तोड़ा जा रहा है. समुदायिक भवन को रात के अंधेरे में तोड़ा गया जो दिन में तोड़ा जाना चाहिए था. ग्रामीण ने बताया कि जब हम ग्रामीणों ने मुखिया जी से समुदाय भवन को तोड़ने के लिए कोई सरकारी आदेश के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आप प्रमाण मांगने वाले कौन होते हैं. जब हम लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मुखिया जी मोबाइल में वीडियो कैद नहीं करने दिया.

katihar
सामुदायिक भवन

मुखिया पर होगी कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर मनिहारी के बीडीओ को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी भवन बगैर किसी आदेश का तोड़ा गया है तो उस मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जानकारी मिली है और उसमें जांच का आदेश दिया गया है. जांच का प्रतिवेदन आने दीजिए फिर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.