ETV Bharat / state

कटिहार: कांवड़ियों से भरा स्टीमर गंगा में फंसा, यात्रियों का रेस्क्यू जारी

घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री चिल्लाने लगे. तत्काल इसकी  सूचना कटिहार जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद से दो नाव को वहां रेस्क्यू के लिए लगाया गया है.

नाव फंसी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 9:40 PM IST

कटिहार: जिले में रविवार को एक यात्रियों से भरा स्टीमर बीच नदी में फंस गया. जिसके बाद से रेस्क्यू लगातार जारी है. स्टीमर में तकरीबन 200 लोगों के फंसे होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि स्टीमर कटिहार के मनिहारी से साहेबगंज की ओर जा रहा था. तभी असंतुलित होकर वह गंगा की लहरों में फंस गया.

पीड़ित लोगों का बयान

बचाव में लगे दो नाव
घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री चिल्लाने लगे. तत्काल इसकी सूचना कटिहार जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद से दो नाव को वहां रेस्क्यू के लिए लगाया गया.

katihar
रेस्क्यू जारी

ओवरलोडिंग के कारण हुई समस्या
मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है. इन दिनों गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, सावन महीनों में कांवड़ियों की काफी भीड़ होती है. ऐसे में ज्यादा कमाई के लालच में स्टीमर मालिक ओवरलोड कर कांवड़ियों को ले जा रहे हैं. जिस कारण ये समस्या हुई.

कटिहार: जिले में रविवार को एक यात्रियों से भरा स्टीमर बीच नदी में फंस गया. जिसके बाद से रेस्क्यू लगातार जारी है. स्टीमर में तकरीबन 200 लोगों के फंसे होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि स्टीमर कटिहार के मनिहारी से साहेबगंज की ओर जा रहा था. तभी असंतुलित होकर वह गंगा की लहरों में फंस गया.

पीड़ित लोगों का बयान

बचाव में लगे दो नाव
घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री चिल्लाने लगे. तत्काल इसकी सूचना कटिहार जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद से दो नाव को वहां रेस्क्यू के लिए लगाया गया.

katihar
रेस्क्यू जारी

ओवरलोडिंग के कारण हुई समस्या
मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है. इन दिनों गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, सावन महीनों में कांवड़ियों की काफी भीड़ होती है. ऐसे में ज्यादा कमाई के लालच में स्टीमर मालिक ओवरलोड कर कांवड़ियों को ले जा रहे हैं. जिस कारण ये समस्या हुई.

Intro:....... बीच मझधार गंगा में फंसी बोट .....। दो सौ से अधिक यात्री थे सवार बोट पर सवार ....। अधिकाँश यात्री थे कांवरिये , जो मनिहारी से गंगा नदी के रास्ते साहेबगंज होकर जा रहे थे देवघर ......। प्रशासन ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत.....।


Body:यह दृश्य बीच मँझधार गंगा नदी का हैं जहाँ यात्रियों से लदे स्टीमर से यात्रियों को निकाला जा रहा हैं । दरअसल , बताया जा रहा हैं कि दो सौ अधिक यात्रियों को लेकर कटिहार के मनिहारी से साहेबगंज की ओर जा रहा स्टीमर असंतुलित होकर गंगा की लहरों के बीच जा फँसा । स्टीमर के फँसने की वजह से यात्रियों में अफरा - तफरी फैल गयी और लोग बचाव - बचाव चिल्लाने लगे । इधर इस मामले की सूचना कटिहार जिला प्रशासन को लगी और अन्य बोट के माध्यम से घटनास्थल पर पहुँचा गया और किसी तरह राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया .....। घटनास्थल पर पहुँचे मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी ने बताया कि बचाव कार्य किया जा रहा हैं .....।


Conclusion:इनदिनों गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा हैं लेकिन सावन महीने होने के कारण अवैध कमाई के लालच में स्टीमर मालिक गाजर - मूली की तरह काँवरिया रूपी यात्रियों को ठूँस लेते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं । अब देखना बाकी हैं कि लोगों के बचाव के लिये रेस्क्यू टीम कितना सफल हो पाती हैं .....।
Last Updated : Jul 28, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.