कटिहार: एटीएस ने जिले में पकड़े गए विदेशी नागरिकों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. एसटीएस का कहना है कि पकड़े गए अफगानिस्तानी नागरिकों के पाकिस्तान से तार जुड़े हैं. वे लोग कई बार पाकिस्तान का दौरा भी कर चुके हैं. वहीं, गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास से कई आपत्तिजनक काजगात भी एटीएस के हाथ लगे हैं. गिरफ्तार अफगानी नागरिकों से पुलिस और एटीएस की टीम कड़ी पूछताछ कर रही है.
पुलिस के हाथ लगे हैं कई फोटो और फर्जी दस्तावेज
कटिहार में पुलिस गिरफ्त में आये पांच अफगानी नागरिकों के मामले की जांच कर रहे आतंकवाद निरोधी दस्ते का कहना है कि गिरफ्त में आये अफगानी नागरिकों का पाकिस्तान कनेक्शन भी था. एटीएस के सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि पुलिस गिरफ्त में आये पांच अफगानी नागरिकों में से एक कामरान का पाकिस्तान से भी रिश्ते थे.
गिरफ्तार कामरान का बड़ा भाई पाकिस्तान जा चुका था. वहीं, कामरान के बड़े भाई ने इस बाबत बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए पाकिस्तान के लाहौर शहर में गया था. जबकि आरोपी कामरान ने पाकिस्तान जाने के पीछे कोई ठोस बात पुलिस के सामने कबूल नहीं किया है.
अनुसंधान में जुटी पुलिस, हो सकते हैं कई राजफाश
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास कई आपत्तिजनक कागजात और कई अन्य फोटो की बरामदगी की गई है. जिसके आधार पर पुलिस और एटीएस अपने अनुसंधान में जुटी हुई है.