ETV Bharat / state

कैमूर: भूमि मापी से प्रतिवादी असंतुष्ट, नहीं हो पया विवाद का निराकरण - Chainpur Block

अंचल कार्यालय से आए सीआई संजय कुमार सिंह और अमीन अनिल कुमार सिंह व कर्मचारी अजय कुमार सिंह के द्वारा भूमि मापी का कार्य किया गया. इस दौरान प्रतिवादी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी असंतुष्ट नजर आए. साथ ही उक्त भूमि पर चल रहे विवाद का निराकरण नहीं हो पाया.

कैमूर:  भूमि मापी से ग्रामीण असंतुष्ट, नहीं हो पया विवाद का निराकरण
कैमूर: भूमि मापी से ग्रामीण असंतुष्ट, नहीं हो पया विवाद का निराकरण
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:56 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 और 7 में भूमि विवाद को लेकर किए गए मापी के दौरान प्रतिवादी असंतुष्ट नजर आए. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या चार में छठ्ठु पासी के द्वारा कुएं पर अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाया जा रहा था, जिसके खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने सीओ के पास आवेदन देकर कुएं को अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही गई थी.

वहीं, वार्ड संख्या 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई में स्थानीय व्यक्ति ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के द्वारा निजी भूमि होने की बात बताते हुए कार्य को रुकवाया गया था. उक्त दोनों मामले में 12 अगस्त को भूमि मापी कर मामले का निष्पादन करना था. इस मामले में वार्ड संख्या सात में अंचल कार्यालय से आए सीआई संजय कुमार सिंह और अमीन अनिल कुमार सिंह व कर्मचारी अजय कुमार सिंह के द्वारा भूमि मापी का कार्य किया गया. इस दौरान प्रतिवादी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी असंतुष्ट नजर आए. साथ ही उक्त भूमि पर चल रहे विवाद का निराकरण नहीं हो पाया.

मापी से ग्रामीण असंतुष्ट
वहीं, कुएं की मापी के दौरान कुएं की आधी भूमि अतिक्रमण में होने की बात बताई गई है. मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम ने कहा कि मापी के दौरान शिकायतकर्ता मौजूद नहीं थे. वहीं जब मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम मौके पर पहुंचे. तो उस समय तक मापी हो चुकी थी. इस कारण मापी से ग्रामीण असंतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें:- दरभंगा एयरपोर्ट का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, साल के अंत तक शुरू होंगी अंतरराज्यीय उड़ानें

इस संबंध में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया गया कि कार्यालय अवधि के काफी देर बाद तक भूमि की माफी की जा रही थी. इस कारण भूमि मापी से संबंधित रिपोर्ट दूसरे दिन कार्यालय अवधि में प्राप्त होगा. तभी इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 और 7 में भूमि विवाद को लेकर किए गए मापी के दौरान प्रतिवादी असंतुष्ट नजर आए. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या चार में छठ्ठु पासी के द्वारा कुएं पर अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाया जा रहा था, जिसके खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने सीओ के पास आवेदन देकर कुएं को अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही गई थी.

वहीं, वार्ड संख्या 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई में स्थानीय व्यक्ति ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के द्वारा निजी भूमि होने की बात बताते हुए कार्य को रुकवाया गया था. उक्त दोनों मामले में 12 अगस्त को भूमि मापी कर मामले का निष्पादन करना था. इस मामले में वार्ड संख्या सात में अंचल कार्यालय से आए सीआई संजय कुमार सिंह और अमीन अनिल कुमार सिंह व कर्मचारी अजय कुमार सिंह के द्वारा भूमि मापी का कार्य किया गया. इस दौरान प्रतिवादी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी असंतुष्ट नजर आए. साथ ही उक्त भूमि पर चल रहे विवाद का निराकरण नहीं हो पाया.

मापी से ग्रामीण असंतुष्ट
वहीं, कुएं की मापी के दौरान कुएं की आधी भूमि अतिक्रमण में होने की बात बताई गई है. मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम ने कहा कि मापी के दौरान शिकायतकर्ता मौजूद नहीं थे. वहीं जब मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम मौके पर पहुंचे. तो उस समय तक मापी हो चुकी थी. इस कारण मापी से ग्रामीण असंतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें:- दरभंगा एयरपोर्ट का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, साल के अंत तक शुरू होंगी अंतरराज्यीय उड़ानें

इस संबंध में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया गया कि कार्यालय अवधि के काफी देर बाद तक भूमि की माफी की जा रही थी. इस कारण भूमि मापी से संबंधित रिपोर्ट दूसरे दिन कार्यालय अवधि में प्राप्त होगा. तभी इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.