ETV Bharat / state

कैमूर: खेत में लगी आग से झुलसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 दिन बाद मिला शव - Old man dies due to fire in the field

कैमूर जिले में खेत में लगी आग से झुलसकर 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के शव को पुलिस ने दो दिन बाद बरामद किया. फिलहाल, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर और परिजनों के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:02 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया के निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की खेत में जल रहे गेहूं से झुलसकर मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपरिया गांव निवासी 60 भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है. जिनका शव खोजबीन के दौरान 2 दिन बाद खेत से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मई के शुरुआत में पीक पर होगा कोरोना, IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात

झुलसकर बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल की दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हार्वेस्टर से गेहूं कटने के बाद खेत में बचे फसल के अवशेष में आग लगा दी. तेज हवा होने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. जिसमें 100 बीघा खेतों में लगी फसल और खलिहान में रखे गेहूं के बोझों में भी आग लगी गई.

कैमूर
कैमूर

ग्रामीणों ने भयावह आग को बुझाने का प्रयास किया. उस दौरान पिपरिया के काफी लोग मौके पर पहुंचे थे. जिसमें भानु प्रताप सिंह भी थे. आग के बुझने के बाद सभी लोग लौट आए. मगर भानु प्रताप सिंह घर नहीं लौटे. जिसके बाद घर वालों ने उनका शाम तक इंतजार किया. जब कोई खोज खबर नहीं मिली तो 25 अप्रैल को चांद थाने में आवेदन देकर भानु प्रताप सिंह के लापता होने की प्राथमिकी उनके भाई हरबंस सिंह ने दर्ज करवाई.

प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत खोजबीन शुरू की गई. तभी 25 तारीख की रात यह जानकारी मिली की बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया के निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की खेत में जल रहे गेहूं से झुलसकर मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपरिया गांव निवासी 60 भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है. जिनका शव खोजबीन के दौरान 2 दिन बाद खेत से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मई के शुरुआत में पीक पर होगा कोरोना, IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात

झुलसकर बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल की दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हार्वेस्टर से गेहूं कटने के बाद खेत में बचे फसल के अवशेष में आग लगा दी. तेज हवा होने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. जिसमें 100 बीघा खेतों में लगी फसल और खलिहान में रखे गेहूं के बोझों में भी आग लगी गई.

कैमूर
कैमूर

ग्रामीणों ने भयावह आग को बुझाने का प्रयास किया. उस दौरान पिपरिया के काफी लोग मौके पर पहुंचे थे. जिसमें भानु प्रताप सिंह भी थे. आग के बुझने के बाद सभी लोग लौट आए. मगर भानु प्रताप सिंह घर नहीं लौटे. जिसके बाद घर वालों ने उनका शाम तक इंतजार किया. जब कोई खोज खबर नहीं मिली तो 25 अप्रैल को चांद थाने में आवेदन देकर भानु प्रताप सिंह के लापता होने की प्राथमिकी उनके भाई हरबंस सिंह ने दर्ज करवाई.

प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत खोजबीन शुरू की गई. तभी 25 तारीख की रात यह जानकारी मिली की बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.