जहानाबाद: बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह एनडीए के पक्ष में रहे. 40 में से 39 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इनमें से करीब-करीब सभी जगहों पर जीत का अंतर भी एक लाख के आसपास या उससे ज्यादा रहा. लेकिन एक सीट काफी चर्चा में रही और वह थी जहानाबाद. जहानाबाद से रोमांचक जीत हासिल करने वाले जदयू नेता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जीत कहा कि यहां से मेरी जीत तो सुनिश्चित ही थी. बता दें चंदेश्वर ने मात्र 1711 मतों से विजयी हासिल की है.
जहानाबाद में जदयू के नए हीरो चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी रहे. बिहार की जहानाबाद सीट के लिए हुई मतगणना में टी-20 मैच जैसा रोमांच देखने को मिला. कई चरणों में हुई मतगणना के आ रहे रुझानों में कभी चंद्रवंशी आगे तो कभी पिछड़ते नजर आए. लेकिन आखिरी में उन्होंने मात्र 1711 मतों से विजयी दर्ज की. बता दें कि नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. चंदेश्वर प्रसाद ने चिर प्रतिद्वंदी सुरेंद्र यादव को पराजित किया है.
क्या बोले चंद्रवंशी
चंद्रवंशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा था. उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार को दिया. चंद्रवंशी ने कहा कि जहानाबाद के लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मुझे मिला है. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
अपने ही हुए थे आरजेडी के खिलाफ
बता दें कि जहानाबाद सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अलग ही मोर्चा खोल रखा था. उन्होंने यहां से चंद्र प्रकाश यादव को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा था. इसके लिए वो बकायदा प्रचार प्रसार भी कर रहे थे. जहानाबाद में राजद प्रत्याशी इतने कम अंतर से हार गए. यह मुख्य वजह मानी जा रही है.