जहानाबादः पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कुल मरीजों की संख्या 6096 हो गई है. वहीं, बिहार में कोरोना के कहर से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत
जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जहानाबाद में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहले हुई मौत के बारे में सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि मोतिहारी जिले का एक मजदूर ट्रैन से इलाज के लिये जहानाबाद उतारा गया था. जिसकी मौत हो गई थी. वहीं, शुक्रवार को गया में इलाज को दौरान एक और मरीज की मौज हो गई है.
बिहार में कुल 36 लोगों की हो चुकी है मौत
बताया जाता है कि मृतक ओकरी ओपी क्षेत्र का है जो. कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव वापस लौटा था. जहां उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे गया के अनुग्रह नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि जिले में अब तक कुल 191 पॉजिटिव केस है.