ETV Bharat / state

जमुई : विभिन्न मांगों को लेकर चौकीदार-दफादारों ने DM को सौंपा ज्ञापन - dafadar chowkidar union in jamui

गुरुवार को दफादार- चौकीदार पंचायत संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.

dafadar chowkidar union submits memorandum to dm in jamui
dafadar chowkidar union submits memorandum to dm in jamui
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:55 PM IST

जमुई: बिहार राज्य दफादार- चौकीदार पंचायत संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर चौकीदार- दफादारों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को एक बार फिर दोहराया.

बिहार राज्य चौकीदार दफादार पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव संत सिंह ने कहा कि लम्बे समय से वे लोग अपनी मांगों को वरीय पदाधिकारियों के सामने रखते आ रहे है. उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में बताया कि, लखीसराय में सभी लोगों को एसीपी का लाभ मिल रहा है. लेकिन जमुई जिला में ऐसा नही हो रहा है.

एसीपी का लाभ, वेतन में वृद्धि की भी मांग
साथ ही, चौकीदार और दफादारों ने कहा कि उन्हें भी एसीपी का लाभ दिया जाय. साथ ही उन्होंने वेतन में वृद्धि की भी मांग रखीं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी को जुलाई माह में वेतन वृद्धि व अन्य लाभ नहीं मिल रहा है. हर वर्ष वर्दी के लिए राशि का भुगतान किया जाता है लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में उनलोंगों को वर्दी के लिए राशि नही दी गई है. उसका शीघ्र भुगतान किया जाए. इसी प्रकार दफादार चौकीदार पंचायत ने कुल 11 मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा है.

यह भी पढ़ें - निर्वाचन आयोग ने की पुरस्कारों की घोषणा, संजय अग्रवाल को मिला विशेष अवार्ड

संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में डीएम को अवगत कराया था. लेकिन इस बीच उनका तबादला हो गया. ऐसे में चौकीदार- दफादारों ने नए डीएम को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों के संबंध में जानकारी दी.

जमुई: बिहार राज्य दफादार- चौकीदार पंचायत संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगो को लेकर चौकीदार- दफादारों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को एक बार फिर दोहराया.

बिहार राज्य चौकीदार दफादार पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव संत सिंह ने कहा कि लम्बे समय से वे लोग अपनी मांगों को वरीय पदाधिकारियों के सामने रखते आ रहे है. उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में बताया कि, लखीसराय में सभी लोगों को एसीपी का लाभ मिल रहा है. लेकिन जमुई जिला में ऐसा नही हो रहा है.

एसीपी का लाभ, वेतन में वृद्धि की भी मांग
साथ ही, चौकीदार और दफादारों ने कहा कि उन्हें भी एसीपी का लाभ दिया जाय. साथ ही उन्होंने वेतन में वृद्धि की भी मांग रखीं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी को जुलाई माह में वेतन वृद्धि व अन्य लाभ नहीं मिल रहा है. हर वर्ष वर्दी के लिए राशि का भुगतान किया जाता है लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में उनलोंगों को वर्दी के लिए राशि नही दी गई है. उसका शीघ्र भुगतान किया जाए. इसी प्रकार दफादार चौकीदार पंचायत ने कुल 11 मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा है.

यह भी पढ़ें - निर्वाचन आयोग ने की पुरस्कारों की घोषणा, संजय अग्रवाल को मिला विशेष अवार्ड

संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में डीएम को अवगत कराया था. लेकिन इस बीच उनका तबादला हो गया. ऐसे में चौकीदार- दफादारों ने नए डीएम को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों के संबंध में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.