गोपालगंज: जिले के मीरगंज में "समझो समझाओं और देश बचाओ" यात्रा के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मंच पर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी पर भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुसलमान के नाम पर भ्रम फैला रही है, जबकि असल मुद्दा गरीबों और मजदूरों का है.
'भ्रम फैला रही है सरकार'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दा हिंदू या मुसलमान का मुद्दा नहीं है. यह मुद्दा गरीबों की हक मारी के लिए है. भारतीय जनता पार्टी के लोग इस पर भ्रम फैला रहे है. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार की पार्टी इस बिल का समर्थन करती है, तो दूसरी तरफ यह बयान देती है कि बिहार में एनआरसी नहीं लागू होगा. उन्होंने कहा कि आखिर नीतीश कुमार कब तक दोहरी नीति से चलेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे.
गरीबों की हकमारी कर रही है सरकार
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ का सहारा लेकर लोगों को असली मुद्दा से भटका कर एनआरसी और सीसीए में उलझाना चाहते हैं. वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार एनआरसी के माध्यम से गरीबों की हक मारी कर रही है.
बता दें कि पूरे प्रदेश सहित गोपालगंज में भी एनआरसी और सीएए का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके विरोध और पक्ष में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है.