गोपालगंजः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार सरकार सरकार पर एक फिर से हमला बोला है. गोपालगंज जिले के चैनपट्टी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश-लालू पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के लिए स्लीपर सेल तैयार रहा (Terrorist Activities In Bihar) है. पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई कनेक्शन मिलने के बाद इसका नेटवर्क राज्य 13 जिले में मिला. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2013 गांधी मैदान में ब्लास्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या (PM Narendra Modi) का प्रयास किया गया था. अगर हमारे कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे, मैं इसका विरोध करूंगा. ये अगर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ता है तो मुझे अपने आप को सांप्रदायिक कहने में कोई गुरेज नहीं है.
पढ़ें- कान खोलकर सुन लीजिए.. 14 वाले 2029 तक बने रहेंगे प्रधानमंत्री.. सीएम नीतीश को गिरिराज सिंह का जवाब
"कानून, कानून होता है. व्यवहार, व्यवहार होता है. एक देश एक कानून होगा. अगर मजहबी कानून या सरिया कानून लागू करने का प्रयास किया जायेगा उनके जैसे लोग विरोध जरूर करेंगे. शुक्रवार को उर्दू विद्यालय बन्द रहने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी से खेल शुरू हुआ और नीतीश कुमार तक 5 से 6 सौ स्कूलों में शुक्रवार को बन्दी हुआ." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री
नीतीश सीएम मटेरियल बने ही नहीं, पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे? केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू ने उन्हें पलटू राम, केंचुल बदलने वाला सांप कहा था, हमने नहीं कहा. हमने तो उन्हें पाल-पोष कर मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन वे घुंघरू बांध कर चले गए. अब वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. वे अंतिम बार मुख्यमंत्री बने हैं. तेजस्वी सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम मैटेरियल बने ही नहीं, पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे? इस दौरान गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में अपराधियो का राज हो गया है. राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. पूरे बिहार में भय और डर का महौल है.
पढ़ें- 'मोदी 2024 में रहेंगे तब ना', CM के बयान पर बोले तारकिशोर- नीतीश देख रहे PM बनने का सपना