ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई उनकी मूर्तियों की साफ-सफाई और रंग रोगन, जलाए दीप

डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे जिले में उनकी मूर्तियों की साफ-सफाई हुई और रंग रोगन किया गया. साथ ही बड़े पैमाने पर दीपक जलाए गए. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती पर समारोह आयोजित करने की बात कही.

Preparations for Dr. Bhimrao Ambedkar birth anniversary in Gopalganj
Preparations for Dr. Bhimrao Ambedkar birth anniversary in Gopalganj
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:06 PM IST

गोपालगंज: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे जिले में उनकी मूर्तियों की साफ-सफाई और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जिले भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति की साफ-सफाई की गयी और रंग-रोगन किया गया. साथ ही बड़े पैमाने पर दीपक जलाए गए.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया मुलाकात का किस्सा

इस साफ-सफाई और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर युग दृष्टा पुरुष थे. उनके विचार आज भी प्रसांगिक हैं. बाबा साहब के सपनों को भाजपा साकार कर रही है. भाजपा सामाजिक समरसता की बात करती है और समरस समाज बनाने में लगी हुई है. बाबा साहब अंबेडकर भी समाज में एक समान सभी लोगों को बराबरी का दर्जा देने की बात करते थे. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बाबा साहब की जयंती समारोह पूरे धूमधाम से जिले भर में बूथ स्तर तक मनाई जाएगी.

बाबा साहब के विचारों की दी जाएगी जानकारी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे सप्ताह भर बाबा साहब की जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया है. भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि 14 अप्रैल को कई बूथों पर बाबा साहब की तस्वीर रखकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उनके विचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं, 16 अप्रैल को जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस गोष्ठी में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम भी शामिल होंगे.

Preparations for Dr. Bhimrao Ambedkar birth anniversary in Gopalganj
दीप जलाते भाजपा कार्यकर्ता

दलित बस्तियों में स्वच्छता अभियान
इसके अलावा रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले के सभी अनुमंडलों में जयंती के मौके पर दलित बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही गरीब बच्चों के बीच नोटबुक, किताबें और कलम सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.

गोपालगंज: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे जिले में उनकी मूर्तियों की साफ-सफाई और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जिले भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति की साफ-सफाई की गयी और रंग-रोगन किया गया. साथ ही बड़े पैमाने पर दीपक जलाए गए.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया मुलाकात का किस्सा

इस साफ-सफाई और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर युग दृष्टा पुरुष थे. उनके विचार आज भी प्रसांगिक हैं. बाबा साहब के सपनों को भाजपा साकार कर रही है. भाजपा सामाजिक समरसता की बात करती है और समरस समाज बनाने में लगी हुई है. बाबा साहब अंबेडकर भी समाज में एक समान सभी लोगों को बराबरी का दर्जा देने की बात करते थे. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बाबा साहब की जयंती समारोह पूरे धूमधाम से जिले भर में बूथ स्तर तक मनाई जाएगी.

बाबा साहब के विचारों की दी जाएगी जानकारी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे सप्ताह भर बाबा साहब की जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया है. भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि 14 अप्रैल को कई बूथों पर बाबा साहब की तस्वीर रखकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उनके विचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं, 16 अप्रैल को जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस गोष्ठी में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम भी शामिल होंगे.

Preparations for Dr. Bhimrao Ambedkar birth anniversary in Gopalganj
दीप जलाते भाजपा कार्यकर्ता

दलित बस्तियों में स्वच्छता अभियान
इसके अलावा रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले के सभी अनुमंडलों में जयंती के मौके पर दलित बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही गरीब बच्चों के बीच नोटबुक, किताबें और कलम सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.