गोपालगंज: दो दिवसीय थावे महोत्सव के पहले दिन शनिवार को कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. लेकिन, पहले दिन भरी मंच से एक गायिका के फुट फुट कर रोने की बात सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो कलाकार दिख रही है उसे भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह बताया जाता है. मिल रही जानकारी के अनुसार जिले की बेटी प्रियंका सिंह को पर्यटन विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया था. लेकिन मंच पर उसके साथ कथित रूप से गलत व्यवहार (Bhojpuri singer stopped from singing on stage) हुआ.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: शंखनाद के साथ दो दिवसीय थावे महोत्सव का आगाज, इन कलाकारों ने बांधा समां
"मेरे साथ शुरू से ही दुर्व्यवहार किया गया. अंत में मंच पर माइक छीन लिया गया. माई के दरबार में एक बेटी कल रो के आई है. इसका इंसाफ करने के लिए थावे वाली मैया पर छोड़ती हूं. पर्यटन विभाग से निवेदन करती हूं कि जिस तरह मेरे साथ अन्याय हुआ है उसका न्याय कीजिए"- प्रियंका सिंह, गायिका
क्या है मामलाः सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा कि मंच संचालिका द्वारा उसे गाने से रोक दिया गया. समय की पांबदी को लेकर मंच संचालिका ने आकर उसे रोक दिया और वहां से जाने को कह दिया. उसके बाद गायिका प्रियंका सिंह मंच पर ही रोने लगी. कार्यक्रम में मौजूद लोग भी गायिका के साथ इस तरह का गलत व्यवहार देखकर स्तब्ध रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो जिला प्रशासन की खूब फजीहत हुई. Etv Bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
रात होने पर कार्यक्रम बंद करायाः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात व जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस रिलीज कर बताया गया कि थावे महोत्सव के कार्यक्रम सुचारू रूप से अपने नीयत समय अनुसार चल रहा था. निर्धारित समय के पश्चात भी कार्यक्रम चलता रहा. देर रात्रि हो जाने एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम के समापन के लिए कई बार अनुरोध वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया. ऐसा पूरा वीडियो में देखा जा सकता है. मना करने के बावजूद प्रियंका सिंह द्वारा प्रस्तुति जारी रखी गई. देर रात्रि हो जाने के कारण एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम तत्काल बंद करवा दिया.