गोपालगंज: जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पाटीदारों ने आपस में ही जमीन विवाद को लेकर एक दूसरे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
चाचा-भतीजा पर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अमवानकच्छेद गांव निवासी मुकेश पाठक और उसके पाटीदार सतेंद्र पाठक के बीच बहुत पहले से जमीन विवाद चल रहा है. घायल मुकेश पाठक ने बताया कि वो और उसका भतीजा डब्लू पाठक खेत में गन्ना कटवा रहे थे. तभी सतेंद्र पाठक अपने समर्थकों के साथ वहां आया और दोनों चाचा-भतीजे पर गोली चला दी, उसके बाद सब वहां से भाग गए.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. बता दें कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों चाचा-भतीजा को गोरखपुर रेफर कर दिया है.