गया: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छापेमारी में एक राइफल और 36 कारतूस बरामद किए गए हैं. हालांकि मौके से कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामला गया के अतरी थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: गया में छापेमारी करने को पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, दो लाइनमैन जख्मी, लूट का आरोप
जमीन कब्जा करने का वीडियो वायरल: जानकारी के अनुसार अतरी थाना के नौरंगा गांव में बीते दिन राइफलधारी लोगों द्वारा जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर नौरंगा के रहने वाले राजकुमार मांझी ने अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
12 जून को जमीन पर कब्जा करने आये थे दबंग: राजकुमार मांझी ने बताया कि जमीन का परवाना मिला हुआ है. जिसका लगान रसीद कटता है. मेरी जमीन पर कब्जा करने के मकसद से बीते 12 जून को 8-10 की संख्या में हथियार के साथ दबंग पहुंचे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया था.
पुलिस की दबिश से पहले सभी फरार : इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद अतरी थाना के नौरंगा और खिजरसराय थाना के आईमा में छापेमारी की गई है. घटना में संलिप्त लोगों में अधिकांश खिजरसराय थाना के आईमा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. दबंग हथियार लेकर नौरंगा गांव में जमीन कब्जा करने पहुंचे थे.पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गये. पुलिस ने एक राइफल और 36 कारतूस की बरामद की है.
"अतरी के नौरंगा गांव में हथियार और 36 कारतूस की बरामदगी हुई है. हालांकि किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में खिजरसराय के आईमा के लोग भी संलिप्त हैं. दोनों थाना की पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया