मोतिहारी: 27 अप्रैल को सहरसा जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन शुक्रवार को पहली बार पूर्वी चंपारण में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और अंशुमान आनंद भी मौजूद रहे. आनंद मोहन का जिला में प्रवेश के बाद जगह-जगह स्वागत किया गया. पताही हाईस्कूल के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. बिना नाम लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीएसपी चीफ मायावती पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan: सुशासन बाबू का 'दुलारा', क्या बनेगा सवर्ण वोट का सहारा?
आनंद मोहन ने बीजेपी पर हमला बोला: आनंद मोहन ने कहा कि वो जिनसे दुश्मनी करते हैं, जमकर करते हैं और जब दोस्ती करते हैं तो हृदय से निभाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने आरजेडी चीफ लालू यादव से भी मुद्दों पर लड़ाई लड़ी लेकिन आज हम साथ हैं. जब लालू यादव ने उनको माफ कर दिया तो फिर उनलोगों को क्यों दिक्कत हो रही है. सवाल तो पूछा जाएगा और इतिहास भी कभी उनको माफ नहीं करेगा. साथ नहीं देना है मत दो, क्योंकि आनंद मोहन किसी से डरने वाला नहीं है.
"एक मित्र ने कहा कि आनंद मोहन से कोई सहानुभूति नहीं है. उसी के शब्द को उसके शीर्ष पर बैठे नेता ने कहा कि आनंद मोहन से मेरी कोई सहानुभूति नहीं है. भाई मेरे मैंने अर्जी तो नहीं लगायी थी कि मुझसे सहानुभूति रखो. आनंद मोहन वह शख्स हैं, जिससे लोग या तो नफरत करते हैं या दिलोजान से प्यार करते हैं. वो कहते हैं कि हमारे सैकड़ों एमपी हैं. हमारे हजारों विधायक हैं और करोड़ों कैडर की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन आप हमारे ठेंगा पर हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी का शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए, उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मैं तो कहता हूं कि जो डर गया, मानो वह मर गया"- आनंद मोहन, पूर्व सांसद
'ईंट का जवाब पत्थर से देंगे': वहीं, शिवहर से आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मंच से विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमें कोई छेड़ता नहीं है, हम चुप रहते हैं लेकिन अगर छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि मेरे पिता और परिवार को परेशान किया जा रहा है. लोगों को याद रखना चाहिए कि वक्त आने पर हम जवाब देना भी जानते हैं. ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे.
"दोहरे चरित्र वालों को चेता रहा हूं कि हमें छेड़ो नहीं. छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. मेरी बहन की शादी में सबसे बड़ी पार्टी के नेता आए थ. खूब खाए-पिए लेकिन जब आनंद मोहन जी के जेल से बाहर आने की बात हुई तो मेरी शादी में वे नहीं आए. अरे भाई मेरा क्या कसूर था कि वे लोग मेरी शादी में नहीं आए. लोग देख रहे हैं और समझ रहे हैं. समय के साथ आपका हिसाब करेंगे. ईंट का जबाब पत्थर से देंगे. किसी की रिहाई पर इतना भी पीछा नहीं पड़ना चाहिए"- चेतन आनंद, आरजेडी विधायक, शिवहर