मोतिहारी: सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के 11 फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा और FPO के कॉर्डिनेटर परमानंद पांडे भी उपस्थित रहे.
बैठक में राधामोहन सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के एफपीओ केंद्र के 13 हजार किसानों के लिए सब्जी बीज का किट उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि किसान अपने खेतों में पोषण वाटिका लगा सकें. राधामोहन सिंह ने एफपीओ से जुड़े किसानों को भी कोरोना प्रोटॉकॉल के पालन करने के लिए कहा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.
"कृषि कल्याण के लिए पीएम प्रतिबद्ध"
इस मौके पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के संकट काल में भी किसान देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. किसान हित में पीएम ने डीएपी खाद पर सब्सिडी में भारी वृद्धि की है.