मोतिहारी: महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिला शिवमय हो गया है. शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं, लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए. जबकि नगर थाना परिसर के शिव मंदिर से निकली शिव बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
शिव मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
जिले के अरेराज पंचमुखी सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के अलावा विभिन्न प्रखंडों में स्थित शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. शहर के कल्याणेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की.
शिव भक्तों ने निकाली शिव बारात
महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में शिव बारात निकाली गई. शहर में नगर थाना परिसर से शिव बारात निकली, जो आकर्षण का केंद्र रही. शिव बारात मुख्य सड़क से लेकर पूरे शहर में घूमते हुए नगर थाना परिसर पहुंची. शिव बारात में शहर के लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुए.