दरभंगा: जिले में 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज मैदान में होने वाली चुनावी सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंच और बैठने के स्थान को तैयार किया जा रहा है. इस जनसभा के प्रभारी और झारखंड के हजारीबाग से विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मिथिलांचल की विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार आ रहे हैं. उनकी जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
'दरभंगा को पीएम ने दिए है कई सौगात'
मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने मिथिलांचल को कई तोहफे दिए हैं. वे जो कहते हैं उसे करते भी हैं इसलिए लोगों में उनके प्रति विश्वास है. उन्होंने कहा कि पीएम ने दरभंगा को एम्स दिया है, यहां से हवाई उड़ान की शुरूआत हो रही है और साथ ही यहां सुप स्पेशियलिटी अस्पताल बना है. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम ने मखाना उद्योग के विकास के लिए राशि दी है और शहर के विकास के लिए भी योजना बनाई है.
पीएम रहते मनमोहन सिंह नहीं आए दरभंगा
मनीष जायसवाल ने कहा कि वे जनसंपर्क में जा रहे हैं तो लोगों में पीएम के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह एक बार भी दरभंगा नहीं आए. लेकिन नरेंद्र मोदी चौथी बार दरभंगा आ रहे हैं.