ETV Bharat / state

कोरोना संकट को लेकर MP गोपाल जी ठाकुर ने DMCH अधीक्षक के साथ की बैठक - डीएमसीएच में कोरोना का इलाज

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अस्पताल अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:04 PM IST

दरभंगा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए संकट को नियंत्रण करने में डीएमसीएच प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है.

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण संक्रमण फैलने की गति और अधिक तेज हो सकती है. इसको लेकर डीएमसीएच प्रशासन और डॉक्टरों की जिम्मेदारी काफी अहम है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में प्रतिदिन 500-600 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. साथ ही दरभंगा सहित मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय कुल 5 जिलों से आए गम्भीर मरीजों का इलाज यहां हो रहा है.

darbhanga
सांसद ने अस्पताल अधीक्षक के साथ की मुलाकात

डीएमसीएच में 283 तरह की दवाइयों का मिल रहा लाभ
जानकारी के मुताबिक आम लोगों को डीएमसीएच से 283 प्रकार की दवाइयां मिल रही हैं. साथ ही 35-40 तरह की चिकित्सा उपक्रम का उन्हें लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा डीएमसीएच के अधीक्षक ने अपने प्रयास से बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 200 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए और 100 बेड कोरोना संक्रमित लोगों के लिए इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में अभी तक कुल 31620 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1714 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट भी अब उपलब्ध हो गया है.

कोरोना मरीजों के लिए की गई तैयारी
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर डीएमसीएच 3700 वीटीएम किट, 2 लाख थ्री लेयर मास्क, 14350 पीपीई किट, 8143 यूनिवर्सल किट और 6353 सैनिटाइजर बोतल की व्यवस्था की गयी. उन्होंने कहा विशेष परिस्थिति को देखते हुए लगभग 30 वेंटिलेटर, 8 आईसीयू और 6 एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की इलाज और सेवा के लिए तैयार हैं.

1 साल में लगभग 7 लाख मरीजों का हुआ इलाज
डीएमसीएच के पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा बताते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इमरजेंसी में 1157 मरीज, ओपीडी में 8635 मरीज ने अपना इलाज करवाया है और अस्पताल में 810 लोग भर्ती हुए हैं. 120 मरीजों का मुख्य ऑपरेशन और 395 का अमुख्य ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में लगभग 7 लाख से अधिक लोगों का इलाज डीएमसीएच में किया गया है.

लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के पालन की अपील
मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें. अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से साफ करें. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाएं. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय कोई भी राजनीति नहीं करें और केंद्र एवं राज्य सरकार का सहयोग करें.

दरभंगा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी लेने के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए संकट को नियंत्रण करने में डीएमसीएच प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है.

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण संक्रमण फैलने की गति और अधिक तेज हो सकती है. इसको लेकर डीएमसीएच प्रशासन और डॉक्टरों की जिम्मेदारी काफी अहम है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में प्रतिदिन 500-600 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. साथ ही दरभंगा सहित मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय कुल 5 जिलों से आए गम्भीर मरीजों का इलाज यहां हो रहा है.

darbhanga
सांसद ने अस्पताल अधीक्षक के साथ की मुलाकात

डीएमसीएच में 283 तरह की दवाइयों का मिल रहा लाभ
जानकारी के मुताबिक आम लोगों को डीएमसीएच से 283 प्रकार की दवाइयां मिल रही हैं. साथ ही 35-40 तरह की चिकित्सा उपक्रम का उन्हें लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा डीएमसीएच के अधीक्षक ने अपने प्रयास से बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 200 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए और 100 बेड कोरोना संक्रमित लोगों के लिए इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में अभी तक कुल 31620 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें 1714 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट भी अब उपलब्ध हो गया है.

कोरोना मरीजों के लिए की गई तैयारी
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर डीएमसीएच 3700 वीटीएम किट, 2 लाख थ्री लेयर मास्क, 14350 पीपीई किट, 8143 यूनिवर्सल किट और 6353 सैनिटाइजर बोतल की व्यवस्था की गयी. उन्होंने कहा विशेष परिस्थिति को देखते हुए लगभग 30 वेंटिलेटर, 8 आईसीयू और 6 एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की इलाज और सेवा के लिए तैयार हैं.

1 साल में लगभग 7 लाख मरीजों का हुआ इलाज
डीएमसीएच के पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा बताते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इमरजेंसी में 1157 मरीज, ओपीडी में 8635 मरीज ने अपना इलाज करवाया है और अस्पताल में 810 लोग भर्ती हुए हैं. 120 मरीजों का मुख्य ऑपरेशन और 395 का अमुख्य ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में लगभग 7 लाख से अधिक लोगों का इलाज डीएमसीएच में किया गया है.

लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के पालन की अपील
मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें. अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से साफ करें. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाएं. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय कोई भी राजनीति नहीं करें और केंद्र एवं राज्य सरकार का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.