दरभंगा: रबी फसल की कटनी में उपयोग आने वाले रीपर बाइंडर मशीन के धागे की किल्लत और इसकी कलबाजारी की शिकायत का मामला प्रशासन कि संज्ञान में आया है. इसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मिर्जापुर चौक पर कुछ दुकानों के स्टॉक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने उक्त एजेंसी के संचालक को उचित मूल्य पर सभी कृषि यंत्र के उपकरण आदि, किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
दरअसल कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण गेंहू फसल की कटनी करने से मजदूर परहेज कर रहे है. इससे खेतों में तैयार फसल बर्बाद हो रही थी. इस कारण किसान गेंहू फसल की कटाई के लिए रीपर बाइंडर मशीन का उपयोग कर रहे है. वही कटनी में रीपर मशीन की मांग को देखते हुए, इस मशीन में लगने वाला धागा किसानों को मिलने में दिक्क़त व उंचे दामों में मिलने की शिकायतें प्राप्त होने लगी.
DM का औचक निरीक्षण
इन शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मिर्जापुर चौक स्थित कृषि उपकरण विक्रेता माधवी एजेंसी के स्टॉक का निरीक्षण किया. उन्होने उक्त एजेंसी का औचक निरीक्षण कर इस मशीन से जुड़े उपकरणों को उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने एवं कृषि उपकरणों की बिक्री मे पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है.