दरभंगा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. मंत्री एयरपोर्ट पर चल रहे सिविल एविएशन के कार्य का जायजा लेंगे. इस दौरे को लेकर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर और डीएम डॉ. त्यागराजन ने वायुसेना केंद्र पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.
ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने सांसद गोपाली ठाकुर से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे वायुसेना के एयरपोर्ट पर चल रहे सिविल एविएशन के काम को देखेंगे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वे खुद और मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक यादव भी वहां मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी और जिलाधिकारी भी साथ रहेंगे.
उड़ान की तारीख की होगी घोषणा
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा की सुविधा देने की जो घोषणा की थी. वह जल्द पूरी हो रही है. यहां से उड़ान शुरू होने से उत्तर बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को फायदा होगा. उड़ान की तारीख की घोषणा भी कल मंत्री करेंगे.
2018 में हुआ था भूमि पूजन
बता दें कि वायुसेना के इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए निर्माण कार्य का भूमि पूजन दिसंबर 2018 में हुआ था. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई वीआईपी आए थे. घोषणा की गई थी कि मार्च 2019 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. काम में विलंब होने की वजह से कई बार उद्घाटन की तारीख बदली और अब तक इस एयरपोर्ट से सिविल उड़ान का सपना पूरा नहीं हो पाया.