दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष में देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 14 सितंबर से हो भी चुकी है. इसी के तहत मंगलवार को दरभंगा शहर के साथ-साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया है.
4 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम उनकी जीवन यात्रा को देखे तो सेवा उनके जीवन का प्रमुख बिंदु रहा है, उनका जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दीर्घायु कामना को लेकर आज हम लोगों ने बटेश्वर बाबा स्थान से सेवा सप्ताह की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु की कामना
वहीं, उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के क्रम में आज हम लोगों ने सबसे पहले मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके बाद वृक्षारोपण कर 25 जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र के रूप में धोती का वितरण किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मिथिला में पहनावे के तौर पर धोती का उपयोग किया जाता है, इसीलिए इन लोगों के बीच लाल धोती का वितरण करते हुए, सभी लोगो ने बाबा बटेश्वर नाथ से प्रार्थना कि हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु रखे.